MP Jila Adhyaksha List Chhindwara: एमपी बीजेपी ने एक और जिला अध्यक्षों की सूची जारी की है। इसमें पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में भी जिला अध्यक्ष बना दिया गया है। छिंदवाड़ा में भाजपा ने शेषराव यादव को जिला अध्यक्ष बनाया है। वहीं नरसिंगढ़ में रामस्नेही पाठक को कमान दी गई है। बता दें बीजेपी इसके पहले भाजपा ने अब तक 7 बार में 59 जिलों संगठनों के लिए जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है।
भाजपा संगठन पर्व-2024 के तहत सम्पन्न जिला अध्यक्ष निर्वाचन प्रक्रिया के उपरान्त नरसिंहपुर एवं छिंदवाड़ा में जिला अध्यक्ष सर्व सम्मति से निर्वाचित किए जाते हैं। #SangthanParv pic.twitter.com/eCepZM9xX0
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) January 23, 2025
इंदौर शहर-ग्रामीण, निमाड़ी बाकी
भारतीय जनता पार्टी में जिला अध्यक्षों के चयन को लेकर माथापच्ची अभी भी जारी है। खासतौर पर इंदौर नगर और इंदौर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष के नाम पर सहमति नहीं बन पाई है। इसके अलावा, निवाड़ी के जिला अध्यक्ष की घोषणा भी लंबित है।
12 जनवरी को आई थी पहली सूची
भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में जिला अध्यक्षों की घोषणा की प्रक्रिया शुरू 12 जनवरी को शुरू की थी। जिसमें उज्जैन नगर और विदिशा के लिए जिला अध्यक्षों के नाम घोषित किए थे। इसके बाद, 13 जनवरी को भोपाल नगर और भोपाल ग्रामीण समेत 18 जिलों के लिए अध्यक्षों के नाम जारी किए गए। इसी तरह, 14 जनवरी को सागर नगर और सागर ग्रामीण समेत 12 जिलों के, 15 जनवरी को रीवा और नर्मदापुरम समेत 15 जिलों के, 16 जनवरी को सीहोर और शहडोल समेत 9 जिलों के लिए अध्यक्षों के नाम जारी किए गए। इसके अलावा, 18 जनवरी को टीकमगढ़ जिले के लिए और 23 जनवरी को छिंदवाड़ा और नरसिंहपुर जिले के लिए जिला अध्यक्षों के नाम घोषित किए गए ।
यह भी पढ़ें: MPPSC से चयनित डिप्टी कलेक्टर्स की पोस्टिंग: 24 प्रोबेशनरी डिप्टी कलेक्टर की जिलों में पोस्टिंग, मिलेगी इतनी सैलरी