अब गेहूं नहीं रखेंगे… 8 हजार वेयरहाउस को नहीं मिला भुगतान, MP के हर जिले में किया प्रदर्शन
दो साल से भुगतान नहीं मिलने से अब मध्यप्रदेश के 8 हजार निजी वेयरहाउस ने आंदोलन शुरु कर दिया है… गुरुवार को प्रदेश के सभी जिलों के वेयर हाउस संचालकों ने कलेक्टोरेट पर प्रदर्शन किया.. संचालकों का कहना है कि दो साल के अनाज भंडारण का कोई पैसा नहीं मिला है, इस वजह से उन्हें प्रदेश स्तर पर आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ा… संचालकों ने हर जिले में कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपेा… संचालकों का कहना है कि वेयरहाउस के भंडारण का मुद्दा जल्द नहीं सुलझा तो वेयरहाउस संचालक इस साल मार्च के महीने से समर्थन मूल्य पर खरीदे जाने वाले गेहूं के भंडारण का बहिष्कार करेंगे…संचालक केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से भी मुलाकात कर चुके हैं… इसके बावजूद अबतक भुगतान नहीं हुआ… भुगतान न होने से इस व्यवसाय से जुड़े 5 लाख लोग प्रभावित होंगे और इनके रोजी रोटी पर संकट आ सकता है…