Chhindwara की हार पर पहली बार खुलकर बोले Kamalnath, जानें किसे बताया जिम्मेदार?
Madhya Pradesh के पूर्व मुख्यमंत्री और सीनियर कांग्रेस नेता कमलनाथ ने पहली बार पॉडकास्ट इंटरव्यू किया है.. इसमें उन्होंने कई बातों पर खुलकर अपनी राय व्यक्त की है… इस पॉडकास्ट में उनसे 2024 के लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा की हार पर सवाल पूछा गया… इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि- हम ओवरकॉन्फिडेंस की वजह से छिंदवाड़ा हार गए.. हमारे कांग्रेस के साथी ये सोच रहे थे कि हम तो आसानी से जीत जाएंगे… उन्होंने ये चुनाव बहुत हल्के में लिया..लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया था.. बीजेपी ने प्रदेश की 29 सीटों पर क्लीन स्वीप किया था, जिसमें छिंदवाड़ा भी शामिल थी.. पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को बीजेपी के उम्मीदवार बंटी साहू ने एक लाख से ज्यादा वोटों से हराया था.. आपको बता दें कि छिंदवाड़ा सीट कमलनाथ का गढ़ मानी जाती रही है… यहां से चुनाव हारना उनके लिए बड़ा झटका था…