Airtel Recharge Plan: एयरटेल ने TRAI के गाइडलाइन के अनुसार अपने प्रीपेड प्लान में बड़ा बदलान कर केवल वॉयस और एसएमएस सेवाएं ही शामिल की हैं। 509 रुपये वाले प्लान में 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 900 एसएमएस मिलेंगे। वही साल भर का 1,999 रुपये वाले प्लान में 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 3,600 एसएमएस मिलेंगे।
भारतीय दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल ने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (Telecom Regulatory Authority of India) के निर्देशों के अनुसार केवल वॉयस और एसएमएस प्रीपेड प्लान पेश किए हैं। उल्लेखनीय है कि एयरटेल ने कोई नए प्लान शुरू नहीं की है, बल्कि TRAI की जरूरतों के अनुपालन के लिए करंट प्लान में बदलाव किया है। एयरटेल के इन कैटेगिरी में उपलब्ध प्लान और ऑफर्स पर एक नज़र डालें।
509 प्लान
एयरटेल का यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को 84 दिनों तक किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त, यूजर्स को पूरे भारत में मुफ्त नेशनल रोमिंग और 900 फ्री एसएमएस का लाभ दिया जा रहा है। इस प्लान में एयरटेल अपने ग्राहकों को 6GB डेटा दे रहा है। इसके अलावा कंपनी अपने यूजर्स को कई मुफ्त सेवाएं भी दे रही है।
1,999 रुपये का प्लान
एयरटेल के इस प्लान में यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में यूजर्स को 365 दिनों के लिए किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त, यूजर्स को पूरे भारत में फ्री नेशनल रोमिंग और 3,600 मुफ्त एसएमएस का लाभ दिया जा रहा है। एयरटेल इस प्लान में 24GB डेटा ऑफर करता है। इसके अलावा कंपनी अपने यूजर्स को कई फ्री सेवाएं भी दे रही है।
JIO vs Airtel Recharge Plans: JIO का 249 या Airtel का 299 वाला प्लान, किस में मिल रहा ज्यादा फायदा? जाने डिटेल
एयरटेल और रिलायंस जियो के ये दोनों प्रीपेड प्लान यूजर्स को एक जैसा डेटा और वैलिडिटी ऑफर करते हैं, लेकिन कीमत में अभी भी अंतर है। जानें कौन सा रिचार्ज प्लान ज्यादा फायदे दे रहा है और कौन सा प्लान खरीदना फायदेमंद रहेगा?