विंटर वेडिंग सीजन में पहनें ये 5 फुटवेयर-

सूट के साथ ये पिंक बैली बहुत सुंदर लगेंगी।

ब्राइट कलर के लहंगे के साथ मल्टी कलर स्नीकर्स पहनें।

रेड पटियाला सूट के साथ ऐसे रेड स्नीकर्स खूब जचेंगे।

इन ब्लू क्रॉक्स में आप सबसे हट कर दिखेंगी।

हल्दी के लिए ये पीले रंग के स्नीकर्स सबसे परफेक्ट फिट हैं।