Maha Kumbh 2025: उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है। दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविन्द्र पुरी और देवकी नंदन ठाकुर ने सीएम योगी और पीएम मोदी से सनातन बोर्ड स्थापित करने की मांग रखी है।
उन्होंने कहा यज्ञ के मुख्य यजमान सीएम योगी ( CM Yogi) और पीएम मोदी (PM) हैं. उन्होंने कहा कि बिना दक्षिणा यज्ञ अधूरा होता है और ये दक्षिणा योगी और मोदी ही दे सकते हैं।
आपको बता दें 23 जनवरी गुरुवार को पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी की प्रेस कॉंफ्रेंस में देवकी नंदन ठाकुर ने कहा कि हमारी बहन-बेटियों को स्कूलों में नचाया जा रहा है। हमारी संस्कृति अभी भी आजाद नहीं है। इस बात को आगे बढ़ाने के लिए हमें सनातन बोर्ड चाहिए।
गौरतलब है बीते कई दिनों से हिन्दू संत, धार्मिक गुरू, संगठनों द्वारा सनातन बोर्ड बनाने की मांग की जा रही है।
योगी-मोदी मुख्य यजमान
योगीजी और मोदीजी इस कुंभ के यजमान हैं और हमारे साथ मौजूद अखाड़ों के पीठाधीश्वर आचार्य हैं। यजमान बढ़िया है तो दक्षिणा भी अच्छी मिलेगी।
27 जनवरी को फिर एकजुट होंगे साधु
27 जनवरी को धर्म संसद में सनातन बोर्ड को लेकर एकजुट होंगे साधु संत। संतों ने कहा सनातन बोर्ड बनने के बाद सभी मठ मंदिरों को मुक्त कराया जाएगा।
सनातन बोर्ड वक्फ बोर्ड की तरह दूसरों की जमीनों पर कब्जा नही करेगा। साधु संतों ने कहा वक्फ बोर्ड पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगना चाहिए।
प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनन्दन ठाकुर कहा की बिना दक्षिणा के यज्ञ पूरा नहीं होती है। हम दक्षिणा के रूप में यजमान (योगी और मोदी) से सनातन बोर्ड का गठन करने की मांग कर रहे हैं।
देवकीनंदन ने वक्फ बोर्ड खत्म करने की भी मांग की।प्रेस वार्ता में देवकीनंदन, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविन्द्र पुरी और तमाम साधु संत मौजूद रहे।