CG Naxal Planning: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों की कायराना हरकत के चलते 8 जवान और एक सिविलियन शहीद हो गए थे। इस घटना के बाद अब पुलिस फोर्स का नक्सली (CG Naxal Planning) ऑपरेशन और तेज हो गया है। इसी के चलते अब सुकमा जिले के जंगल में सीआरपीएफ के जवानों ने बड़ी मांत्रा में नक्सली सामग्री, विस्फोटक उपकरण समेत अन्य सामग्री बरामद की है।
सुकमा जिले में कोरबा 203वीं बटालियन और सीआरपीएफ जवानों ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर बड़ी छापेमारी (CG Naxal Planning) की। टीम ने दुल्लेड़ और मेटागुड़ा के बीच जंगल में नक्सलियों का डंप यार्ड पर कब्जा किया। यहां से जवानों ने भारी मात्रा में नक्सली सामग्री और उपकरण बरामद किए हैं।
जनरेटर से लेकर विस्फोटक सामग्री थी डंप
जानकारी मिली है कि सुकमा (CG Naxal Planning) के जंगलों में कोरबा की 203 और सीआरपीएफ की 131वीं बटालियन की टीम संयुक्त रूप से संर्चिंग पर निकली। इस दौरान जवानों ने दुल्लेड़ और मेटागुड़ा के बीच जंगल में जवानों को कुछ संदिग्ध वस्तुएं दिखाई दी।
जब एक जवान ने पास जाकर देखा तो नक्सलियों का बहुत बड़ा विस्फोटक पदार्थ का जखीरा मिला। नक्सलियों के द्वारा डंप किए गए सामान में जनरेटर से लेकर विस्फोटक व अन्य सामग्री रखी हुई थी। जिसे फोर्स ने बरामद कर लिया है।
ये खबर भी पढ़ें: CG BJP Mayor Candidate: चुनाव समिति की बैठक में तय होंगे छत्तीसगढ़ के सभी महापौर, प्रभारी नितिन नबीन लेंगे बैठक
बीजीएल सेल्स बनाते थे नक्सली
जवानों ने जो नक्सली सामग्री (CG Naxal Planning) और विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है, यह बड़ी सफलता हासिल की है। यह वह सामग्री है, जिसके इस्तेमाल से नक्सली बीजीएल सेल्स बनाते थे। उक्त सामग्री बनाते समय डंप सामग्री का इस्तेमाल किया जाता था और इसे साजिश के तहत बड़ी घटनाओं को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किया जाता था। जवानों ने उनकी इस फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया है।
ये खबर भी पढ़ें: Bank Holiday 2025: जल्द निपटा लें लेनदेन संबंधी काम, दो दिन के लिए बंद होने वाले हैं बैंक