Gariaband Kulhadi Ghat Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है, जिसमें अब तक 14 नक्सलियों को मार गिराया गया है।
इसी बीच सर्चिंग के दौरान दो और नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। इस ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने एक AK47 ऑटोमैटिक राइफल भी पकड़ी है। इस ऑपरेशन का नेतृत्व एसपी निखिल राखेचा कर रहे हैं।
तीन दिन से कुल्हाड़ी घाट पर रुक-रुक कर हो रही फायरिंग
यह ऑपरेशन गरियाबंद में नक्सलियों के खिलाफ चल रहा सबसे लंबा ऑपरेशन है। तीन दिन से कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी के जंगल में रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है।
सुरक्षा बलों के अनुसार, 1 करोड़ के इनामी नक्सली CCM सदस्य बालकृष्ण 25 अन्य नक्सलियों के साथ छिपे हुए हैं। अब तक 27 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है। पहले बुधवार सुबह 14 नक्सलियों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए रायपुर के मेकाहारा अस्पताल लाया गया था, जिनमें 6 महिलाएं और 8 पुरुष थे।
ऑपरेशन में करीब 1000 जवान शामिल
रविवार रात को छत्तीसगढ़ और ओडिशा की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन शुरू किया था, और सोमवार सुबह से फायरिंग शुरू हो गई, जो अब भी जारी है। इस ऑपरेशन में करीब 1000 जवान शामिल हैं।
नारायणपुर में 8 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
सुरक्षाबलों के दबाव से घबराकर नारायणपुर में 8 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है, जिनमें कुतुल क्षेत्र समिति के इंटेलीजेंस प्रभारी दिलीप ध्रुवा भी शामिल हैं। उनके आत्मसमर्पण से अबूझमाड़ डिवीजन के नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है। नारायणपुर के ASP रॉबिंसन गुड़िया ने पुष्टि की है कि ‘माड़ बचाव अभियान’ सफलतापूर्वक चल रहा है।