Shamli Encounter: शामली के झिंझाना में सोमवार देर रात एसटीएफ और बदमाशों के बीच हुए एनकाउंटर में एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। पेट में तीन गोलियां लगने के बावजूद उन्होंने अपनी एके-47 से चार बदमाशों को ढेर कर दिया। घायल इंस्पेक्टर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बुधवार दोपहर उनका निधन हो गया।
एनकाउंटर में शामिल चार बदमाश मारे गए
Meerut: 4 बदमाशों का एनकाउंटर करने वाले STF इंस्पेक्टर Sunil Kumar हुए शहीद#meerut #UPNews #uttarpradesh #encounter #martyr pic.twitter.com/Mu4i1KAF47
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 22, 2025
एसटीएफ को सूचना मिली थी कि मुस्तफा उर्फ कग्गा गैंग के सरगना और एक लाख के इनामी अरशद समेत चार बदमाश शामली के झिंझाना में मौजूद हैं। मेरठ यूनिट की टीम (Shamli Encounter) ने इलाके की घेराबंदी की। देर रात संदिग्ध ब्रेजा कार को रोकने पर बदमाशों ने एसटीएफ टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ ने सभी चार बदमाशों को ढेर कर दिया।
एनकाउंटर में बरामद हथियार
मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ ने बदमाशों के पास से एक कारबाइन, दो पिस्टल, एक पौनिया, तमंचे और कारतूस बरामद किए। मारे गए बदमाशों की पहचान अरशद (गंगोह, सहारनपुर), मंजीत, सतीश और मनबीर (हरियाणा निवासी) के रूप में हुई।
सुनील कुमार का शौर्य और करियर
इंस्पेक्टर सुनील कुमार 1 सितंबर 1990 को सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। इसके बाद (Shamli Encounter) 1997 में हरियाणा में कमांडो कोर्स किया था और 2009 में एसटीएफ में शामिल हुए। उन्होंने कई डकैतों और कुख्यात अपराधियों को मार गिराने में अहम भूमिका निभाई।
उन्होंने 13 मार्च 2008 को फतेहपुर में हुए एनकाउंटर में ओमप्रकाश उर्फ उमर केवट को मार गिराया था। इसके अलावा पांच लाख के इनामी अंबिका पटेल उर्फ ठोकिया के एनकाउंटर में भी वह शामिल थे। 2012-13 में डॉन सुशील मूंछ, बदन सिंह बद्दो और भूपेंद्र बाफर की गिरफ्तारी के ऑपरेशन में भी वह शामिल रहे हैं।
ये भी पढ़ें: ताहिर हुसैन की अर्जी पर SC में मतभेद: AIMIM उम्मीदवार के अंतरिम जमानत याचिका पर तीन जजों की बेंच अब करेगी अंतिम फैसला
परिवार और देश ने खोया एक वीर योद्धा
सुनील कुमार के शहीद होने से एसटीएफ ने एक बहादुर और समर्पित अधिकारी खो दिया। उनके अदम्य साहस और बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा। देश और पुलिस विभाग ने एक निडर योद्धा को खो दिया है।
ये भी पढ़ें: UP Cabinet Decision: प्रयागराज में सीएम योगी ने किया कई विकास योजनाओं का ऐलान, बुंदेलखंड और पूर्वांचल के लिए कई तोहफे