Masik Shivratri 2025 Date: मासिक शिवरात्रि हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि (14वें दिन) को मनाई जाती है। इस दिन भगवान शिवजी और देवी पार्वती की पूजा की जाती है। हिंदू पौराणिक कथा के अनुसार, यह शुभ दिन महादेव और माता पार्वती के दिव्य मिलन का प्रतीक है। यह माना जाता है कि भोलेनाथ पहली बार इसी दिन शिवलिंग के रूप में प्रकट हुए थे।
माघ मासिक शिवरात्रि 2025 तिथि
पंचांग के अनुसार, माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 27 जनवरी (सोमवार) को रात्रि 08.34 मिनट से शुरू होगी। तिथि का समापन शाम 07.35 मिनट पर होगा। निशिता पूजा मुहूर्त के आधार पर माघ की मासिक शिवरात्रि 27 जनवरी को मनाई जाएगी।
यह भी पढ़ें- Shukra Gochar 2025 Effect: मीन राशि में शुक्र का गोचर, क्या होगा मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशियों पर असर
माघ मासिक शिवरात्रि पर इन चीजों से करें शिवजी का अभिषेक
चंदन से करें शिवलिंग का अभिषेक
चंदन महादेव को अत्यंत प्रिय है। मान्यता है कि चंदन से अभिषेक करने से भगवान शिव जातक से प्रसन्न होते हैं। शिवलिंग का चंदन से अभिषेक करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। साथी ही व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
शहद अभिषेक से करें
ज्योतिष शास्त्र में शहद को देवी-देवताओं का अमृत माना गया है। मासिक शिवरात्रि के दिन शहद से शिवलिंग का अभिषेक करने से मनचाहे वर की प्राप्ति होती है। वहीं, सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।
घी से करें शिवलिंग का अभिषेक
माघ की मासिक पर घी से भगवान शिवजी का अभिषेक करने से व्यक्ति की मनोकामनाएं पूरी होती है। घी से शिवलिंग का अभिषेक करने से जीवन में सुख-शांति और समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है।
यह भी पढ़ें- Mangal Gochar 2025: बुध की राशि में मंगल का गोचर, 17 फरवरी तक ये रहें सतर्क, कहीं आपका नाम तो नहीं शामिल
2025 में मासिक शिवरात्री तिथियां
- मासिक शिवरात्रि (माघ): 27 जनवरी 2025 (सोमवार)
- महा शिवरात्रि (फाल्गुन): 26 फरवरी, 2025 (बुधवार)
- मासिक शिवरात्रि (चैत्र): 27 मार्च 2025 (गुरुवार)
- मासिक शिवरात्रि (वैशाख): 26 अप्रैल 2025 (शनिवार)
- मासिक शिवरात्रि (ज्येष्ठ): 25 मई 2025 (रविवार)
- मासिक शिवरात्रि (आषाढ़): 23 जून 2025 (सोमवार)
- श्रावण शिवरात्रि (श्रावण): 23 जुलाई 2025 (बुधवार)
- मासिक शिवरात्रि (भाद्रपद): 21 अगस्त 2025 (गुरुवार)
- मासिक शिवरात्रि (अश्विन): 19 सितंबर 2025 (शुक्रवार)
- मासिक शिवरात्रि (कार्तिक): 19 अक्टूबर 2025 (रविवार)
- मासिक शिवरात्रि (मार्गशीर्ष): 18 नवंबर 2025 (मंगलवार)
- मासिक शिवरात्रि (पौष): 18 दिसंबर 2025 (गुरुवार)
मासिक शिवरात्रि का महत्व
हिंदू धर्म में मासिक शिवरात्रि का आध्यात्मिक और धार्मिक महत्व है। मासिक शिवरात्रि का व्रत रखने से महिलाओं को अच्छे जीवनसाथी का आशीर्वाद मिलता है। वहीं, विवाहित महिलाएं अपने वैवाहिक जीवन में सुख-शांति के लिए व्रत और पूजा-अर्चना करती हैं।
मासिक शिवरात्रि में भगवान शिव की विधिवत रूप से पूजा करने का विधान है। कहा जाता है कि यदि भगवान शंकर की कृपा पाना चाहते हैं तो उनका अभिषेक करना चाहिए। साथ ही मंत्रों के जाप से लाभ होता है।
नोट: इस लेख में दी गई जानकारियां सामान्य सूचनाओं पर आधारित है। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर ले लें।