Republic Day Jawan Movie: अभिनेता शाहरुक खान की ब्लॉकबस्टर फिल्मों से है जवान। जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था। फिल्म में जज़्बात, अपनापन, ड्रामा और तूफानी एक्शन भरपूर है। अब इस फिल्म का जी अनमोल सिनेमा पर फिल्म प्रीमियर 26 जनवरी को शाम 7.30 बजे लॉन्च हो रहा है।
फिल्म डायरेक्टर एटली ने हिंदी फिल्मों (Republic Day Jawan Movie) में अपनी शुरुआत की। इस फिल्म में शाहरुख खान कई रूपों में नजर आए। फिल्म के हर सींस ने दर्शकों को बांधे रखती। इस फिल्म में विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण, प्रियामणि, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर जैसे शानदार कलाकारों ने अपना किरदार निभाया है।
टीवी पर फिल्म प्रीमियर पसंद
शाहरुख खान कहते हैं कि “टेलीविजन पर अपनी फिल्म का प्रीमियर (Republic Day Jawan Movie) आउट होते देखना हमेशा अच्छा लगता है। इस फिल्म में हमने खूब मेहनत की है और अपना दिल लगाया है। यह खुशी की बात है कि ज़ी अनमोल सिनेमा के माध्यम से फिल्म देशभर के घरों तक पहुंचेगी। ‘जवान’ फिल्म में कई तरह के मोड़ आएंगे जब आप सोचने पर मजबूर होंगे, गुस्सा आएगा, हंसी आएगी और रुलाएगी भी। आपको इस फिल्म से प्यार हो जाएगा, यह अपने परिवार के साथ अच्छे सफर का अनुभव कराएगी।
ये खबर भी पढ़ें: नसीब से Bigg Boss 18 के विनर बन गए Karan Veer Mehra, ऐसा क्यों बोल गए Rajat Dalal ??
समाज की बुराइयों मिटाने निकलता है जवान
एटली ने कहा, “मैं एक फिल्ममेकर (Republic Day Jawan Movie) से पहले शाहरुख खान का बड़ा फैन हूं। जवान में, मैं उनके हर रूप को स्क्रीन पर दिखाना चाहता था, लेकिन जवान एक भावना, प्यार, संघर्ष और एक भारतीय की भावना-गौरव है। मेरी जड़ें जनता और मूल जज़्बातों में हैं। यह फिल्म सीधे लोगों से जुड़ी है। यह जबर्दस्त एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो एक ऐसे आदमी के सफर में आपको लेकर चलती है, जो समाज की बुराइयों को मिटाने निकला है। फिल्म में शाहरुख एक पिता और बेटे की भूमिका निभाई है। ये दोनों किरदार देश की आवाम की खातिर लड़ते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस के लिए जोरदार कविताएं: बच्चों की कविता प्रतियोगिता को सिखाएं ये कविताएं, सभी लोग करेंगे तारीफ