CG Collector Son Death: छत्तीसगढ़ रायगढ़ जिले के टीपाखोल डैम में बड़ा हादसा हो गया। जहां एक युवक की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक दिल्ली से छुट्टी मनाने के लिए रायगढ़ आया हुआ था। जहां वह अपने दोस्तों के साथ घूमने गया था, वे डैम पहुंचे जहां यह हादसा हो गया।
जानकारी के अनुसान बालोद अपर कलेक्टर अजय लकड़ा (CG Collector Son Death) का बेटा जॉय लकड़ा (25) दिल्ली से लौटा था। वह दिल्ली में ही पढ़ाई कर रहा था। वह अपने दोस्तों के साथ डैम पर घूमने गया था। तभी मंगलवार की रात करीब 8 बजे वह अपने दोस्तों के साथ डैम पर बैठा हुआ था। जहां ब्लूटूथ स्पीकर की मदद से गाना सुन रहे थे। तभी अचानक से स्पीकर पानी में गिर गया। जॉय स्पीकर को निकालने के लिए पानी में जा उतरा। लेकिन वापस नहीं लौटा।
दोस्तों ने बचाने की कोशिश की, नहीं बचा पाए
बताया जा रहा है कि जब पानी में स्पीकर निकालने के लिए जॉय (CG Collector Son Death) उतरा तो कुछ देर तक वह बाहर नहीं आया। इस पर उसके दोनों दोस्त उसे बचाने की कोशिश में लगे रहे। सबसे बड़ी बात यह है कि उसके दोस्तों को भी तैरना नहीं आता था, इसी के चलते उन्होंने तत्काल कोतरा रोड पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उसका रेस्क्यू किया।
ये खबर भी पढ़ें: हंसते-हंसते 16 सैकेंड में ऐसे चली गई जान, यूपी में कार्डियक अरेस्ट से सराफा व्यापारी की मौत, वीडियो वायरल
रातभर चला रेस्क्यू ऑपरेशन
जिला कमांडेट के द्वारा जानकारी दी कि रात में सूचना के बाद टीम (CG Collector Son Death) मौके पर पहुंच गई थी। टीम के द्वारा करीब 10 बजे से रेस्क्यू शुरू कर दिया गया था। रेस्क्यू रात 3 बजे तक चला, लेकिन जॉय को तलाश करने में असफल रहे। इसके बाद बुधवार सुबह 6 बजे से फिर रेस्क्यू शुरू किया। करीब एक घंटे बाद डेडबॉडी मिल गई। टीम ने पीएम के लिए भेजा।
पिता अपर कलेक्टर हैं
इस मामले में कोतरा रोड़ थाना पुलिस (CG Collector Son Death) भी मौके पर पहुंची थी। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के पिता बालोद में अपर कलेक्टर हैं। युवक जॉय की मां अनिता लकड़ा जिंदल स्कूल में टीचर हैं। शव को पीएम के लिए भेजा गया है, पीएम के बाद पंचनामा बनाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
ये खबर भी पढ़ें: किराए से रहने वालों के लिए अच्छी खबर: PM आवास योजना में बढ़कर मिलेगी राशि, संविदा कर्मचारियों को भी मिलेगा लाभ