करोड़ों में बिका ओलिंपिक 1904 का ये गोल्ड मेडल

ओलंपिक एक एथलेटिक खेल उत्सव है, जिसका इतिहास 3,000 साल पुराना है।

यह खेल उत्सव ग्रीस में शुरू हुआ था, लेकिन इसे 19वीं सदी में दोबारा शुरू किया गया था।

अमेरिका का पहला ओलंपिक साल 1904 में करवाया गया था, जिससे जुड़ा एक स्वर्ण पदक हाल ही में नीलाम हुआ है।

इस ऐतिहासिक और दुर्लभ स्वर्ण पदक की कीमत करोड़ों में लगाई गई है।

यह पदक पूरी तरह से सोने का बना हुआ है, जिसे अमेरिकी एथलीट फ्रेडरिक विलियम शुले ने जीता था।

पदक पर 'ओलिंपियाड 1904' लिखा हुआ है और इसपर पुष्पमाला पहने हुए एक विजयी एथलीट की छवि बनी हुई है।

वहीं, दूसरी ओर ग्रीक पौराणिक कथाओं में वर्णित विजय की देवी नाइके को देवताओं के राजा ज्यूस की छवि भी बनी हुई है।

इसको शुले ने 110 मीटर वाली बाधा दौड़ में जीता था। नीलामी के दौरान इस नायाब मेडल की कीमत 4.72 करोड़ रुपये लगाई गई है।