UP Cabinet Decision: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में आज 22 जनवरी बुधवार को दोपहर 12 बजे त्रिवेणी संकुल सभागार में योगी कैबिनेट की बैठक हुई। जिसमें अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी।
54 मंत्रियों के साथ सीएम ने लगाई डुबकी
आपको बता दें इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ साल 2019 में त्रिवेणी संगम की पावन धारा में डुबकी लगा चुके हैं। आज उन्होंने अपने 54 मंत्रियों के साथ संगम में आस्था की डुबकी लगाई।
त्रिवेणी पर श्रद्धालु लगा रहे डुबकी
इस महाकुंभ में 13 जनवरी से मंगलवार सोमवार 21 जनवरी की देर रात तक करीब 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान कर लिया है। आज 45 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ 2025 का 10वां दिन है – एक दुर्लभ खगोलीय संयोग जो 144 वर्षों में केवल एक बार होता है। बताते चलें कि संगम के घाटों पर हजारों लोग तीन नदियों – गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए एकत्रित होते हैं।
बैठक से पहले सीएम योगी का ट्वीट
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट की बैठक से पहले सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी व दूरदर्शी नेतृत्व में मातृशक्ति के सपनों तथा आकांक्षाओं को नई उड़ान और उन्हें अनुकूल परिवेश प्रदान करती युगांतरकारी #BetiBachaoBetiPadhao पहल के परिवर्तनकारी एक दशक पूर्ण होने की समूची मातृशक्ति एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई!
‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ मात्र एक अभियान नहीं, बल्कि ‘विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत-सर्वसमावेशी भारत’ के निर्माण की मजबूत आधारशिला है. यह भारत की लोकतांत्रिक चेतना और समतामूलक दृष्टि का दर्शन है. प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से समाज के हर वर्ग की सक्रिय भागीदारी ने इस मुहिम को जन-आंदोलन में बदल दिया है। करोड़ों मातृशक्ति के जीवन को सुरक्षा, सुविधा, शिक्षा और स्वास्थ्य के आलोक से आलोकित कर रही इस कल्याणकारी योजना के लिए प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार!
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath chairs a special Cabinet meeting at #MahaKumbh2025 in Prayagraj pic.twitter.com/oSniQU5PaV
— ANI (@ANI) January 22, 2025
ब्रजेश पाठक ने किया ये पोस्ट
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लिखा कि आज तीर्थराज प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ-2025 मेला परिसर में उप मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार केशव प्रसाद मौर्या , मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार स्वतंत्र देव सिंह, मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार दारा सिंह चौहान , राज्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार कुंवर बृजेश सिंह , राज्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार रामकेश निषाद , राज्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार संजय सिंह गंगवार से शिष्टाचार भेंट की।
#WATCH | Prayagraj | UP Government to hold a special cabinet meeting at MahaKumbh today, Deputy CM Brajesh Pathak says, "I welcome all the saints and seers who have come here to attend the Maha Kumbh. There will be a Cabinet meeting here and all members will take a holy dip… pic.twitter.com/uVXiZokoU8
— ANI (@ANI) January 22, 2025
#WATCH | #KumbhOfTogetherness | Prayagraj: UP CM Yogi Adityanath says, "… Decision has been taken to establish KGMU centre as a medical college… Three new medical colleges will be established in three districts, Hathras, Kasganj and Baghpat… 62 ITI, 5 Centre of Innovation,… pic.twitter.com/HDaxKcQWD3
— ANI (@ANI) January 22, 2025
यूपी कैबिनेट के अहम फैसले
- यूपी के बलरामपुर में खुलेगा नया मेडिकल कॉलेज, अगले सेशन से खुलेगा मेडिकल कॉलेज
- यूपी के युवाओं के लिए टीसीएस के सहयोग से पांच इनोवेशन सेंटर शुरू करेगी योगी सरकार
- विकास कार्यों के लिए बॉन्ड जारी करेंगी ये तीन नगर निगमें
- यूपी के युवाओं के लिए टीसीएस के सहयोग से पांच इनोवेशन सेंटर शुरू करेगी योगी सरकार
- प्रयागराज, आगरा, वाराणसी नगर निगम में बान्ड जारी होगा। इससे प्रयागराज में सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल खोला जाएगा।
- प्रयागराज और चित्रकूट को मिलाकर स्टेट कैपिटल रीजनल बनाएंगे।
- पूर्वांचल के विकास के लिए एक नए एक्सप्रेस-वे को मंजूरी।
- बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे गंगा एक्सप्रेस- वे से जुड़ेगा, इसके प्रस्ताव को मंजूरी मिली।
- युवाओं को स्मार्ट फोन और टेबलेट देगी योगी सरकार।
- प्रयागराज में अरेल के पास सिग्नेचर ब्रिज के समानांतर एक और नया ब्रिज बनने को मंजूरी मिली।
- प्रयागराज, आगरा, वाराणसी नगर निगम के लिए बॉन्ड जारी करेगी योगी सरकार, पूर्वांचल के विकास के लिए एक नए एक्सप्रेस-वे को मंजूरी।