CG Teachers Appointment Cancelled: छत्तीसगढ़ में प्राइवेट एनजीओ के टीचर्स को सरकारी स्कूलों में नियुक्ति देने का मामला सामने आया है। अवैध तरीके से नियुक्ति देने के मामले में खुलासा होने के बाद अब बलरामपुर जिले के अकेले 30 शिक्षकों की नियुक्ति निरस्त (CG Teachers Appointment Cancelled) कर दी गई है।
प्रदेश में कौशल विकास के नाम पर सरकारी स्कूलों में प्राइवेट NGO के टीचर्स (CG Teachers Appointment Cancelled) को ही नियुक्ति दे दइी गई थी। ये शिक्षक रि इंडिया फ़ाउंडेशन और ब्रेनोंपीडिया एडू टेक प्राइवेट लिमिटेड के थे। इनको जिला शिक्षा अधिकारियों ने नियुक्ति दे दी थी। इस तरह के टीचर्स बलरामपुर जिले में 30 थे।
संयुक्त संचालक ने की थी रिपोर्ट
इस मामले का खुलासा होने के बाद संयुक्त संचालक जिला सरगुजा संभाग अंबिकापुर ने इसकी जांच कराकर रिपोर्ट संचालनालय को दी थी। इस रिपोर्ट के आधार पर इन नियुक्तियों को निरस्त कर दिया। इस खबर के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।
इन जिलों में भी दी गई है फर्जी नियुक्ति
बलरामपुर जिले के अलावा बेमेतरा, धमतरी, महासमुंद जिले में भी इसी तरह की फर्जी नियुक्ति (CG Teachers Appointment Cancelled) दी गई है। जिनको निरस्तर कर इसकी रिपोर्ट लोक शिक्षण संचालनालय को भेजी है। हालांकि इनकी संख्या अभी सामने नहीं आई है।
ये खबर भी पढ़ें: रायपुर में बर्खास्त B.ed सहायक शिक्षकों पर FIR: चक्काजाम के दौरान पुलिस से हुई थी झूमाझटकी
नियुक्ति रद्द करने का जारी किया आदेश
ये खबर भी पढ़ें: New Income Tax Bill: बजट 2025 में पेश हो सकता है ये नया कानून, इन लोगों को राहत की उम्मीद