AIIMS Bhopal OPD Schedule: अगर आप या आपके परिवार का कोई सदस्य किसी बीमारी से परेशान है और भोपाल के एम्स में इलाज कराना चाहता है तो ये खबर आपके लिए है। अस्पताल जाने से पहले आपको ये जानना जरूरी है किस दिन कौन से डिपार्टमेंट की OPD रहती है। यानि किस दिन कौन सी बीमारी के मरीजों को डॉक्टर्स देखते हैं। भोपाल के एम्स जाने से पहले आप OPD शेड्यूल (AIIMS Bhopal OPD Schedule) जरूर देख लें ताकि आपको किसी तरह की परेशानी ना हो।
AIIMS Bhopal OPD Schedule
भोपाल एम्स में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कैसे करें ?
गूगल प्ले स्टोर से एम्स भोपाल स्वास्थ्य (AIIMS BHOPAL Swasthya) एप्लीकेशन डाउनलोड करें।
एप पर रजिस्ट्रेशन और अपॉइंटमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करके अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं।
10 रुपए का ऑनलाइन भुगतान करने के बाद आपका ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक हो जाएगा।
भोपाल एम्स अस्पताल कब जाएं ?
भोपाल के एम्स अस्पताल में सुबह 8 बजे से 1 बजे तक OPD रजिस्ट्रेशन होता है। इस दौरान मरीजों के पर्चे बनाए जाते हैं। आप जितने जल्दी अस्पताल जाएंगे। आपका नंबर उतने जल्दी लगेगा। आप मरीज का आधार कार्ड और मेडिकल फाइल जरूर लेकर जाएं। सुबह 9 बजे से दोपहर 4 बजे तक डॉक्टर्स OPD में मरीजों को देखते हैं।
भोपाल एम्स हेल्पलाइन नंबर
भोपाल एम्स में OPD रजिस्ट्रेशन, टाइमिंग और किसी भी अन्य जानकारी के लिए आप इन हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके बात कर सकते हैं।
0755-2982607
0755-2985569
0755-2832245
पीएफ खाताधारकों के लिए बड़ी खबर, हायर पेंशन के मामले 7 फरवरी तक निपटाने के निर्देश
EPFO Higher Pension: प्राइवेट कंपनियों, कारखानों और सार्वजनिक उपक्रमों समेत एम्पलाइज पेंशन स्कीम (EPS) के दायरे में आने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। हायर पेंशन के पेंडिंग मामले 7 फरवरी तक निपटाने के निर्देश दिए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…