मेलानिया को किस करने बढ़े डोनाल्ड ट्रंप, बीच में आ गया...

डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली है।

इस बीच उनकी वाइफ मिलेनिया का हैट चर्चाओं में आ गया।

दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के दौरान एक अजीब वाकया हुआ।

जब पद संभालने से ठीक पहले वह अपनी पत्नी मेलानिया को किस करने के लिए बढ़े।

ट्रंप ने जब किस करने की कोशिश की तो मेलानिया का ये हैट आड़े आ गया।

ऐसे में ट्रंप और मेलानिया एयर किस' ही कर सके। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है।

यही नहीं मेलानिया के हैट ने खुद मेलानिया को भी परेशान कर दिया।

जब वे और ट्रंप जो बाइडन और उनकी वाइफ को छोड़ने जा रहे थे, तब हवा इतनी तेज थी कि मेलानिया परेशान हो गईं।

इसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें मेलानिया को अपना हैट संभालते देखा जा रहा है।