Bhopal Collectorate Car Fire: भोपाल के कलेक्टर ऑफिस के गेट पर एक युवक ने बाहर खड़ी कार में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। बताया जाता है कि युवक प्रॉपर्टी विवाद की शिकायत लेकर कलेक्टोरेट पहुंचा था, लेकिन सुनवाई नहीं होने से उसने आत्मघाती कदम उठाया। कलेक्टोरेट गेट पर अचानक आग लग गई, जिससे वहां हड़कंप मच गया। तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और लगभग 20 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। इस बीच, कोहेफिजा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया।
आत्मदाह के इरादे से आया था परिवार
गाड़ी में एक प्लेट मिली, जिस पर ‘जिला महामंत्री महाराणा प्रताप युवा संगठन भोपाल’ लिखा था। एएसआई जागरिया झा ने बताया कि एक युवक गाड़ी के ऊपर चढ़ा था, जिसे तुरंत हटाया गया और आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक परिवार आत्महत्या के इरादे से कलेक्टोरेट गेट पर आया था और उसने ही गाड़ी में आग लगाई थी। घटना में एक युवक हल्का झुलस गया है।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, शक्करबाई पति रघुनाथ सिंह अपने बेटे होतम सिंह और राय सिंह, बेटी चंदाबाई, शीलाबाई भोपाल कलेक्टोरेट में पहुंचे थे। ये सभी ग्राम बरखेड़ा नाथू के निवास थे। वे अपनी पैतृक संपत्ति हड़पने की शिकायत लेकर जनसुनवाई में शिकायत करने आए थे। हालांकि सुनवाई नहीं होने पर नाराज होकर परिवार ने एक कार में आग लगा दी और खुद भी आत्म दाह की कोशिश की।
यह भी पढ़ें: Mp Weather: मध्यप्रदेश में 2 दिन और पड़ेगी तेज ठंड ग्वालियर, रीवा और सागर संभाग में रहेगा कोहरा…
अधिकारी मौके पर पहुंचे
जनसुनवाई के दौरान कलेक्टोरेट गेट पर एक गाड़ी में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना के समय मीटिंग हॉल में जनसुनवाई चल रही थी, जिसे तुरंत रोक दिया गया। गेट पर लोगों को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था की गई, ताकि कोई हादसा न हो। आसपास खड़ी अफसरों की गाड़ियों को भी तुरंत हटा दिया गया। जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह, एडीएम सिद्धार्थ जैन, और एसडीएम विनोद सोनकिया भी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने में मदद की। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: MP में निकली 10,758 शिक्षक पदों पर भर्ती, इस दिन से शुरू हो रहे आवेदन, जानें पूरी Detail