(रिपोर्ट- प्रशांत दीक्षित)
Sagar Cricket Mahakumbh: सुरखी विधानसभा में आयोजित हो रहे क्रिकेट महाकुंभ की कड़ी में रविवार को जैसीनगर में भी क्रिकेट स्पर्धा का भव्य आयोजन किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में बंडा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी रहे। जिन्होंने पिच पर बल्लेबाजी की और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की।
स्वस्थ शरीर के लिए खेल जरूरी
मुख्य अतिथि विधायक वीरेंद्र सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए खेलों की महत्वा पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जैसे शिक्षा जीवन जीने के लिए आवश्यक है, वैसे ही स्वस्थ शरीर और मन के लिए खेल भी उतने ही जरूरी हैं।
प्रतिभाओं को निखारने के लिए मिला मंच
उन्होंने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और उनके बेटे आकाश सिंह राजपूत ने ग्रामीण क्षेत्रों की छिपी प्रतिभाओं को निखारने के लिए यह मंच प्रदान किया है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस महाकुंभ से निकले खिलाड़ी न केवल प्रदेश बल्कि देश का नाम रोशन करेंगे।
क्रिकेट महाकुंभ को लेकर युवाओं में उत्साह
युवा शक्ति संगठन के तत्वाधान में आयोजित इस क्रिकेट महाकुंभ को लेकर युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। आयोजन समिति के सदस्य आकाश सिंह राजपूत ने कहा कि यह क्रिकेट महाकुंभ युवाओं को न केवल अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दे रहा है, बल्कि उन्हें प्रशिक्षण और आगे बढ़ने का मार्ग भी प्रदान कर रहा है। इस आयोजन के तहत सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को सागर क्रिकेट एसोसिएशन में प्रशिक्षित किया जाएगा।
500 से ज्यादा टीम लेती हैं हिस्सा
बता दें सुरखी विधानसभा में हर साल क्रिकेट महाकुंभ का आयोजन किया जाता है। तीन महीने तक चलने वाले टूर्नामेंट में 500 से ज्यादा टीमें शामिल होती हैं। बता दें टूर्नामेंट को लंदन बुक रिकार्ड में जगह मिली है।
तीन महीने चलता है महाकुंभ
इस टूर्नामेंट में दस हजार खिलाड़ी खेलेंगे। आयोजन तीन महीने तक चलेगा। पिछले साल आयोजन में 610 टीमों के 9500 खिलाड़ियों की भागीदारी ने वर्ल्ड रिकार्ड बनाया था।
पांच मंडलों में आयोजित होंगे मुकाबले
क्रिकेट महाकुंभ में पांच मंडल बनाए गए हैं। हर मंडल में 110 टीमें हैं। प्रत्येक मंडल के लिए एक मैदान तय किया गया है, जहां टीमें अपने-अपने मैच खेलेंगी।
विजेता टीम को एक लाख रुपये का इनाम
क्रिकेट महाकुंभ में विजेता टीम को एक लाख रुपये, उपविजेता को 51 हजार और मैन ऑफ द मैच को 21 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें-
ऑनलाइन लुटेरी दुल्हन का पर्दाफाश, शादी के लिए लड़की देख रहे युवकों को ऐसे बनाती थीं शिकार