CG B.Ed Teacher Protest: छत्तीसगढ़ में पिछले एक महीने से प्रोटेस्ट कर रहे बर्खास्त B.Ed सहायक शिक्षकों को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा इन सहायक शिक्षकों (CG B.Ed Teacher Protest) की नौकरी बहाली को लेकर प्रकिया जारी है। इसके लिए पूर्व में एक कमेटी का गठन किया गया था। सीएस की अध्यक्षता में गठित कमेटी इस मामले में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। सरकार को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद इस कमेटी की सिफारिश के अनुसार सरकार निर्णय लेगी।
Teacher protest: B.ed शिक्षकों के प्रदर्शन को लेकर बोले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,कमेटी की जो सिफारिश आएगी उस पर विचार करेंगे#raipur #teacherprottest #B.ED #chhattisgarh pic.twitter.com/oDpYpzSjrb
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 20, 2025
सीएम विष्णुदेव साय का बर्खास्त बीएड सहायक शिक्षकों (CG B.Ed Teacher Protest) को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा हम किसी भी नौकरी जाए यह कभी नहीं चाहते हैं। सभी की नौकरी बहाली को लेकर प्रक्रिया चल रही है, लेकिन यह से नियम और प्रक्रिया के तहत होगा।
सीएस कमेटी से जागी बीएड शिक्षकों की उम्मीद
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि शिक्षकों की बर्खास्तगी (CG B.Ed Teacher Protest) मामले में हमने एक सीएस की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर दिया है। यह कमेटी रिव्यू कर रही है। इसके बाद यह नियम के अनुसार जो भी रिपोर्ट तैयार कर सिफारिश करेगी, उसी के आधार पर राज्य सरकार के द्वारा निर्णय लिया जाएगा। अभी रिपोर्ट के आने का इंतजार कीजिए।
ये खबर भी पढ़ें: निलंबित IAS बने अपर आयुक्त: बलौदाबाजार हिंसा मामले में सस्पेंड कलेक्टर बहाल, बिलासपुर संभाग में बड़ी जिम्मेदारी
पिछले एक महीने से प्रदर्शन जारी
छत्तीसगढ़ में करीब 2900 बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षक (CG B.Ed Teacher Protest) जिनको प्राइमरी स्कूल में नियुक्ति दे दी गई थी। इसके बाद डीएलएड कैंडिडेट्स से हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इस याचिका की सुनवाई में फैसला बीएड शिक्षकों के विरुद्ध आया और लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से इन सहायक शिक्षकों (CG B.Ed Teacher Protest) को बर्खास्तगी का आदेश जारी कर दिया गया। अपनी नौकरी जाने के बाद ये सभी शिक्षक समायोजन की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर हर दिन अलग-अलग तरह से प्रोटेस्ट किया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: CG में बीएड शिक्षकों का आंदोलन: बर्खास्त शिक्षकों ने निकाली दंडवत यात्रा, सरकार ने बनाई कमेटी