छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ हो सकते हैं। इसको लेकर सरकार की ओर से तैयारी पूरी हो गई है। वहीं चुनाव निर्वाचन आयोग ने भी इसको लेकर हाल ही में बैठक आयोजित की थी। चुनाव आचार संहिता (CG Aachar Sanhita 2025) को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री और डिप्टी सीएम अरुण साव ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कभी भी आदर्श आचार संहिता लग सकती है। आज 20 जनवरी को दोपहर 3 बजे के बाद आदेश जारी हो सकते हैं। बंसल न्यूज ने इसको लेकर पहले ही अपडेट दे दिया था। बंसल न्यूज की खबर पर मुहर लगी है। इसको लेकर चुनाव आयोग ने आज दोपहर 3 बजे राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी। इसमें तारीखों का ऐलान हो जाएगा।