Aadhar Card New Rule: आधार कार्ड आज के समय का एक जरूरी डॉक्यूमेंट हैं। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण समय समय पर इसके नियमों में बदलाव करता है।
यूआईडीएआई (UIDAI) ने 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के एनरोलमेंट में कुछ नियम बदल दिए हैं। आइए जानते हैं आधार कार्ड () के नए नियम (Aadhar Card New Rules) क्या हैं।
कैसे बनाएं नया आधार कार्ड?
नया आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको कुछ आसान सी प्रक्रिया करनी होगी। इसके लिए आपको सबसे पहले नजदीकी आधार नामांकन केंद्र पर जाना होगा। अब आपके मन में एक सवाल उठ रहा होगा कि आधार केंद्र कहां पर बना होगा।
इसका पता भी आप बड़े ही आसान तरीके से लगा सकते हैं। सबसे पहले यूआईडीएआई (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर घर के पास वाले आधार केंद्र का पता करके उसका चयन करें। ताकि आप आधार केंद्र का ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सके।
आधार कार्ड बनाने के लिए जमा करें ये डॉक्यूमेंट
इसके बाद आप आधार सेवा केंद्र पर जाकर नए आधार कार्ड (Aadhar Card Updation Date) के लिए नामांकन कर सकते हैं। साथ ही पुराने या फिर नये आधार कार्ड (Aadhar Card Varification) में किसी भी तरह की गलती होने पर जानकारी को पुनः अपडेट भी कर सकते हैं।
आधार सेवा केंद्र पर जाने से पहले कुछ ज़रूरी डॉक्यूमेंट भी साथ ले जाना कभी ना भूले। क्योंकि केंद्र पर जाकर सबसे पहले आपको नए आधार कार्ड (Aadharcard Apllication Form) के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। इस दौरान पहचान प्रमाण और पते की जानकारी के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपनी बायोमेट्रिक जानकारी भी जमा करनी होगी।
आधार कार्ड क्या है
आपको बता दें आधार कार्ड एक यूनिक आईडी है। जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की ओर से जारी किया जाता है। इसमें 12 अंकों का यूनिक आइडेंटिटी नंबर होता है।
यह पहचान पत्र, भारत में रहने वाले सभी नागरिकों को दिया जाता है। आधार कार्ड, पहचान और पते का प्रमाण होता है।
आधार कार्ड क्यों जरूरी है
आपको बता दें आधार कार्ड, एक विशिष्ट पहचान होती है। यह देश के हर नागरिक को एक अद्वितीय पहचान संख्या देता है।
आधार कार्ड की मदद से आप सरकारी और गैर-सरकारी योजना का लाभ उठा सकते हैं। आधार कार्ड की मदद से आप बैंकिंग, मोबाइल कनेक्शन और सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।
आधार कार्ड के फ़ायदे:
- आधार कार्ड से पहचान साबित करने में आसानी होती है।
- आधार कार्ड से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है।
- आधार कार्ड से बैंकिंग और मोबाइल कनेक्शन की सुविधा मिलती है।
- आधार कार्ड से सरकारी और गैर-सरकारी सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है।
- आधार कार्ड से आयकर रिटर्न फ़ाइल किया जा सकता है।
18 साल से ज्यादा वालों के आधार कार्ड के नियम क्या हैं
आपको बता दें यदि आपकी उम्र 18 वर्ष या उससे ज्यादा है और आप आधार के लिए एनरोलमेंट कराने जा रहे हैं तो आपको अब आधार कार्ड पाने के लिए अब 6 महीने का इंतजार करना होगा।
पहले 15 दिन में मिल जाता था आधार कार्ड
आपको बता दें पहले 18 साल से ज्यादा उम्र वालों को आधार कार्ड का एनरोलमेंट कराने के 15 दिन और एक महीने में ही आधार कार्ड मिल जाता था। लेकिन अब आपको इसके लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा। अब आपको 6 महीने में ही आधार कार्ड मिलेगा।
आधार कार्ड मिलने में क्यों लगेगा 6 महीने का समय
- आपको बता दें अब 18 साल वालों को आधार 15 दिन या महीने भर में नहीं मिलेगा। वो इसलिए क्योंकि इसकी अधिकतम समय सीमा 6 महीने कर दी गई है।
- आपको बता दें एनरोलमेंट के बाद इनका राष्ट्रीय स्तर पर, राज्य स्तर पर और जिला यानी स्थानीय स्तर पर सत्यापन (Aadhar Card Varification) किया जाएगा।
- नामांकन के बाद आधार सेवा केंद्र से इनका डाटा यूआईडीएआई के डाटा सेंटर बेंगलुरु पहुंचेगा।
- इसके बाद वहां से सत्यापन के लिए राज्य की राजधानी भेजा जाएगा।
- इसके बाद राजधानी से संबंधित जिले में भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें: