Health Tips:हाथों से जुड़ी ये समस्याएं हो सकती हैं बीमारियों का संकेत,तो करा लें तुरंत जांच
अगर आपके हाथों की स्किन भी ओवरड्राई हो जाती है। साथ ही, इसके कारण स्किन पपड़ीदार हो जाती है, तो इसे नजरअंदाज न करें। यह समस्या हाइपरथायराइडिज्म या पोषक तत्वों की कमी के कारण हो सकती है। ऐसे में शरीर में विटामिन ए और कई जरूरी फैटी एसिड की कमी हो जाती है।अगर आपको हाथों के नाखूनों का रंग पीला होने लगा है, तो यह एनीमिया का संकेत हो सकता है।अगर आपकी उंगलियों में भी अकड़न के साथ सूजन हो रही है, तो ये रुमेटीइड आर्थराइटिस जैसी इंफ्लेमेटरी कंडीशन के कारण हो सकता है।अगर आपके हाथ भी अपने आप कांपने लगते हैं, तो इस संकेत को नजरअंदाज न करें। हाथों का कांपना स्ट्रेस और थकावट के अलावा न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर का संकेत हो सकता है। ये पार्किंसंस रोग या हाइपरथायरायडिज्म के कारण भी हो सकता है।अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण नजर आ रहा है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।