Mahakumbh2025: कुंभ में प्रतिदिन करोड़ों लोग स्नान करने पहुंच रहे हैं। ऐसे में सरकार को इनकी गणना करने के लिए नए तरीकों का सहारा लेना पड़ रहा है। प्रयागराज में 14 जनवरी को अमृत स्नान के लिए 3 करोड़ से ज्यादा लोग पहुंचे थे। प्रतिदिन कुंभ में स्नान करने वालों की संख्या अपडेट की जाती है। आइए जानते हैं सरकार इनकी सटीक संख्या का कैसे पता लगा रही है।
AI की सहायता ले रही सरकार
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की गिनती के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का उपयोग किया जा रहा है। यह पहली बार है कि जब एआई के जरिए श्रद्धालुओं की सटीक संख्या जानने की कोशिश की जा रही है।
एआई कैमरों से होगी सटीक गिनती
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सटीक गिनती के लिए एआई कैमरे लगाए गए हैं। ये कैमरे हर मिनट डेटा अपडेट करते हैं और भीड़ के घनत्व को मापते हैं। इसके अलावा, ट्रेनों, बसों, नावों और निजी वाहनों से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को भी गिनती में शामिल किया जाता है।
कुंभ Sah’AI’yak चैटबॉट
सरकार ने महाकुंभ 2025 के लिए एक एआई चैटबॉट “कुंभ Sah’AI’yak लॉन्च किया है। यह चैटबॉट यूजर्स को महाकुंभ से जुड़े रियल-टाइम अपडेट्स और जानकारी दे रहा है, साथ ही इसकी मदद से वे अपने खोए हुए लोगों तक भी पहुंच सकते हैं।
नेविगेशन सपोर्ट और पर्सनल असिस्टेंस
कुंभ Sah’AI’yak चैटबॉट मेला क्षेत्र में नेविगेशन सपोर्ट और पर्सनल असिस्टेंस की सुविधा भी प्रदान करता है। इसके जरिए खोए हुए लोगों को खोजने का काम आसान हो गया है।