Maha Kumbh Fire: प्रयागराज महाकुंभ में रविवार को भीषण आग से अफरातफरी मच गई है। आग झूंसी क्षेत्र में लगी है। यहां एक-एक कई सिलेंडरों में ब्लास्ट हो रहा है। जिससे करीब 250 टेंट जलकर राख हो गए हैं। आग अखाड़े से आगे वाली सड़क पर लोहे के ब्रिज के नीचे लगी है। मौके पर फायर बिग्रेड पहुंच गई है। इलाके को सील कर दिया गया है।
250 टेंट जलकर राख, सामान बिखरा
जानकारी के मुताबिक आग ने करीब 250 टेंटों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उनमें रखे गैस सिलेंडरों में लगातार ब्लास्ट हो रहे हैं। अब तक दो दर्जन से ज्यादा टेंट जल चुके हैं।
महाकुंभ क्षेत्र में हवा तेज होने से आग के फैलने का खतरा बना हुआ है। फिलहाल कोई जनहानि की खबर नहीं है। आज CM योगी भी प्रयागराज पहुंचे हैं। उन्होंने हेलिकॉप्टर से महाकुंभ मेला क्षेत्र का जायजा लिया था।
पीएम मोदी ने सीएम योगी को फोन किया
पीएम नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना की पूरी जानकारी ली। सीएम योगी ने प्रधानमंत्री को बताया कि कुशल फायर ब्रिगेड एवं एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। कोई हताहत नहीं हुआ है, किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। स्थिति नियंत्रण में है।
गीता प्रेस का शिविर भी चपेट में आया
महाकुंभ मेले के सेक्टर-19 में लगी आग सेक्टर- 20 तक पहुंच गई है। आसमान में धुएं का गुबार देख पूरे मेला क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। जिस स्थान पर आग लगी है वहां धर्म संघ का शिविर बताया जा रहा है। 50 से ज्यादा शिविर अभी तक चपेट में आ चुके हैं। गीता प्रेस गोरखपुर का शिविर भी चपेट में आ गया है।
आग के कारणों का पता नहीं
आग काफी भीषण है, उस पर काबू करने का प्रयास किया जा रहा है। लगातार आग भड़क रही है। एनडीआरएफ की 4 टीमें ,एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की 12 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
20 सिलेंडर ब्लास्ट
बताते हैं आग में 20 सिलेंडर ब्लास्ट हुए हैं। एसएसपी मेला राजेश द्विवेदी का कहना है कि सेक्टर- 19 में गीता प्रेस के कैंप में आग लगी थी। आग पर काबू पर लिया गया है। कोई कैजुअल्टी नहीं है। कारणों की जांच की जा रही है।
नीचे आग की लपटें, ऊपर ब्रिज से निकली ट्रेन
जिस स्थान पर आग लगी है, वहीं ऊपर से रेलवे का ब्रिज गुजरा है। नीचे आग की लपटें उठ रही थीं, उसी समय यात्री ट्रेन भी गुजर रही थी। ट्रेन के यात्रियों ने आग के वीडियो बनाए।
महाकुंभ में आगजनी से निपटने पुख्ता इंतजाम
महाकुंभ में आगजनी से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। महाकुंभ फायर ऑपरेशन के लिए तैनात है आर्टिकुलेटिंग वॉटर टावर (AWT) तैनात हैं। इनमें वीडियो-थर्मल इमेजिनिंग जैसा एडवांस सिस्टम है। इसका इस्तेमाल बहुमंजिला और ऊंचाई वाले टेंट की आग बुझाने के लिए किया जाता है। AWT 35 मीटर की ऊंचाई तक आग बुझा सकती है।
ये भी पढ़ें: कानुपर केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग: पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में है फैक्ट्री, 10 फीट ऊंची लपटें उठीं
ये व्यवस्थाएं भी
महाकुंभ मेला क्षेत्र को फायर फ्री बनाने के लिए यहां 350 से ज्यादा फायर ब्रिगेड, 2000 से ज्यादा ट्रेंड मैनपावर, 50 अग्निशमन केंद्र और 20 फायर पोस्ट बनाए गए हैं। अखाड़ों और टेंट में फायर प्रोटेक्शन इक्विपमेंट लगाए गए हैं।
Mahakumbh में कैसे होती है श्रद्धालुओं की गिनती, ऐसे लगाया जाता है डेली पहुंचने वालों का सटीक अनुमान!
Mahakumbh2025: कुंभ में प्रतिदिन करोड़ों लोग स्नान करने पहुंच रहे हैं। ऐसे में सरकार को इनकी गणना करने के लिए नए तरीकों का सहारा लेना पड़ रहा है। प्रयागराज में 14 जनवरी को अमृत स्नान के लिए 3 करोड़ से ज्यादा लोग पहुंचे थे। प्रतिदिन कुंभ में स्नान करने वालों की संख्या अपडेट की जाती है। आइए जानते हैं सरकार इनकी सटीक संख्या का कैसे पता लगा रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…