Shahdol Sharabi Doctor Viral Video: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के धनपुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ एमबीबीएस डॉक्टर अभिषेक मिश्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। नशे में धुत्त डॉक्टर ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की। लोहे की रॉड लेकर कर्मचारियों पर हमला करने दौड़े डॉक्टर ने अस्पताल परिसर में लगे कचरे के डिब्बे को लात मारी और नेमप्लेट तोड़ दी।
सीसीटीवी में तोड़फोड़ करते कैद हुआ डॉक्टर
डॉक्टर द्वारा किए गए इस हंगामे की पूरी घटना अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में डॉक्टर को नशे में झूमते और कर्मचारियों से झगड़ते हुए देखा जा सकता है। डॉक्टर की इस हरकत से परेशान अस्पताल के स्टाफ ने धनपुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई। डॉक्टर अस्पताल परिसर में रखे कचरे के डिब्बे पर लात मारते, रॉड लेकर कर्मचारियों पर हमला करने दौड़ते हुए और जमीन पर बैठकर हंगामा करते वीडियो में दिखाई दे रहा है।
मेडिकल में हुई नशे की पुष्टी
पुलिस ने डॉक्टर का मेडिकल परीक्षण (एमएलसी) कराया, जिसमें शराब के नशे की पुष्टि हुई। चौंकाने वाली बात यह है कि डॉक्टर ने भी पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। धनपुरी थाना प्रभारी खेम सिंह पेंद्रो ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है।
जांच टीम करेगी कार्रवाई: CMHO
सीएमएचओ डॉ. राजेश मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि डॉक्टर द्वारा अस्पताल में तोड़फोड़ करने की सूचना मिली है। जांच टीम गठित कर मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। डॉक्टर की इस करतूत से जहां अस्पताल का माहौल खराब हुआ, वहीं इस घटना ने स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।