पैकेज की डिटेल्स
पैकेज का नाम – मेसमरीज़िंग केरला विथ हाउसबोट स्टे
डेस्टिनेशन कवर- कोचीन, मुन्नार, थेक्कडी, कुमारकोम और तिरुवनंतपुरम
टूर की अवधि- 6 रातें/7 दिन
मील प्लान- ब्रेकफास्ट और डिनर
ट्रैवल मोड- बाय फ्लाइट
डेट –05 फरवरी 2025 से लेकर 11 फरवरी 2025
क्लास- डीलक्स
टूर पैकेज का किराया
अगर बात किराये की करें तो कम्फर्ट क्लास में सिंगल के लिए 68,950 रुपये किराया लगेगा. साथ ही दो लोगों के साथ यात्रा (IRCTC Kerala Tour Package) करने पर प्रति व्यक्ति किराया 49,250 रुपये, तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 46,200 रुपये है.
साथ ही 5-11 साल के बच्चे बेड के साथ (IRCTC Kerala Tour Package) यात्रा करते हैं तो किराया 40,100 रुपये और बिना बेड के साथ यात्रा करते हैं तो किराया 34650 लगेगा.
इस तरह से आसानी से करें बुकिंग
IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज (IRCTC Kerala Tour Package) को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप क्षेत्रीय कार्यालय, अंचल कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र भी जा सकते हैं।
इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC से संपर्क कर सकते हैं।
पैकेज में मिलेंगी ये सुविधा
वापसी इकॉनमी एयर किराया (इंदौर – कोचीन – इंदौर)
डीलक्स क्लास के होटलों में 05 रातों का एसी स्टे।
एलेप्पी/कुमारकोम में हाउसबोट पर 01 रात का स्टे।
कोचीन हवाई अड्डे से स्थानीय ट्रांसपोर्ट और दर्शनीय स्थल घूमने के लिए केवल यात्रा कार्यक्रम के अनुसार एसआईसी आधार पर एसी वाहन द्वारा किया जा सकता है।
पार्किंग शुल्क, ड्राइवर बट्टा, टोल टैक्स
जीएसटी।
IRCTC Odisha Tour Package: आईआरसीटीसी के साथ ओडिशा की करें सैर, जगन्नाथ पुरी घूमने का मिलेगा मौका, कम होगा खर्च
ओडिशा, पूर्वी भारत का एक खूबसूरत राज्य है। यहां का पुरी का जगन्नाथ मंदिर विश्वप्रसिद्ध है, जो चार धामों में से एक है।
कोणार्क का सूर्य मंदिर, यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल, अपनी आर्किटेक्चर के लिए मशहूर है। चिल्का झील, एशिया की सबसे बड़ी खारे पानी की झील, प्रवासी पक्षियों और डॉल्फिनों का अद्भुत नज़ारा होता है।
अगर आप भी ओडीशा का प्लान बना रहें हैं तो आप इस पैकेज को बुक कर सकते हैं. आज हम आपको इस पैकेज की सभी डिटेल्स बताएंगे. पूरी खबर पढ़ें…