Kolkata rape murder case update: कोलकाता की सियालदह सत्र अदालत ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज की 31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले में मुख्य आरोपी संजय रॉय को दोषी ठहराया है।
इस मामले से देश भर में आक्रोश फैल गया और कोलकाता में लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन चला, जिसमें मुख्य रूप से डॉक्टर और चिकित्सा कर्मचारी शामिल थे।
सियालदह न्यायालय के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिर्बान दास ने मुकदमा शुरू होने के 57 दिन बाद फैसला सुनाया।
क्या है मामला?
पिछले साल 9 अगस्त को आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल में एक महिला ट्रेनी डॉक्टर का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला था।
कोलकाता पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अपराध स्थल पर मिले एविडेंस के आधार पर नागरिक स्वयंसेवक संजय रॉय को गिरफ्तार किया।
कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर सीबीआई ने मामला अपने हाथ में लिया और जांच शुरू की। केंद्रीय जांच एजेंसी ने भी अपने आरोपपत्र में संजय रॉय को मुख्य आरोपी बनाया है और अदालत से उसके लिए मौत की सजा की मांग की है।
Kolkata Rape Murder Case: आरोपी संजय रॉय ने मारी पलटी, CBI के सामने बदला बयान; कहा- मैं निर्दोष हूं