Indore Crime News: इंदौर के आजाद नगर में 12वीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वह बार-बार फेल हो रहा था। अगले महीने से एग्जाम शुरू होने वाले थे। उस पर पास होने का दबाव था। मृतक ने सुसाइड नोट में खुद को बेटा नहीं बताया है।
घर पर कोई नहीं था
पुलिस के अनुसार, मृतक का नाम कृष (19 साल) पिता संजय यादव है। घरवालों ने बताया कि उसने जब फांसी लगाई तो मां और बहन घर पर नहीं थे। वह किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाहर गए थे।
12वीं में पास होने का था दबाव
पिता संजय यादव लौटे तो कृष ने गेट नहीं खोला। खिलाड़ी से झांका तो वह फंदे पर लटका दिखा। संजय के मुताबिक उनका बेटा बार-बार फेल हो रहा था। वह तनाव में था। उसने सुसाइड में लिखा कि सभी फ्रेंड और परिवार के लोग अच्छे हैं। न मैं अच्छा भाई बन पाया और न अच्छा बेटा। सभी को बहुत प्यार।
ऑटो ड्राइवर को गाड़ी चलाते हुए आया अटैक
इधर, राजेंद्र नगर में शुक्रवार को एक ऑटो ड्राइवर गणेश सोलंकी को अटैक आ गया। उसने जैसे ही ऑटो रोड़ किनारे रोका वह बाहर गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोगों ने एमवाय अस्पताल भेजा। वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, घटना आईपीएस कॉलेज के पास हुई। मृतक के साले सुमित ने कहा कि गणेश सोलंकी सुबह 7 बजे घर से निकले थे। एम्बुलेंस स्टाफ ने कॉल कर हमें घटना की जानकारी दी।
हथियार लहराने वाले बदमाशों का जुलूस निकाला
गुंडागर्दी नहीं करेंगे, ये बात बोलकर पांच बदमाशों का लसूड़िया पुलिस ने जुलूस निकाला। रास्तेभर बदमाश कान पकड़कर गुंडागर्दी न करने की बात कहते रहे।
दरअसल, तीन दिन पहले पंचवटी इलाके में शराब दुकान पर बदमाश सनी राठौर (21), विकास पवार (21), आशुतोष त्रिपाठी (24), आकाश मालवीय (19) और सूरज चौहान (22) ने चाकू लहराकर उत्पात मचाया था। बदमाशों के फुटेज सामने आए थे। इन्हीं के आधार पर गुंडों को पकड़ा और जुलूस निकाला। सभी बदमाशों को जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें-