उर्वशी रौतेला ने सैफ अली खान से मांगी माफी, जानें वजह !
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर गुरुवार देर रात एक चोर ने हमला कर दिया, जिससे वे बुरी तरह से घायल हो गए।
उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी करनी पड़ी। इस घटना के बाद बॉलीवुड के कई सितारों ने सोशल मीडिया पर अपनी चिंता जताई।
लेकिन इसी बीच उर्वशी रौतेला ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर सैफ अली खान से माफी मांगी।
उन्होंने लिखा, डियर सैफ अली खान सर, मुझे उम्मीद है कि मेरी ये पोस्ट आपको ताकत देगी. मैं ये बात बहुत दुख और पछतावे के साथ कह रही हूं।
अब तक मुझे पता नहीं था कि आपके साथ क्या हुआ। आपकी घटना की गंभीरता को मैं पहले नहीं समझ पाई थी।
उन्होंने आगे लिखा, मैं शर्मिंदा हूं कि अपनी फिल्म 'डाकू महाराज' की सफलता का जश्न मना रही थी।
उन्होंने लिखा, जबकि आपको मुश्किल हालात का सामना करना पड़ रहा था, मुझे इस बात का पता नहीं था और मैं गिफ्ट ले रही थी।
इसके लिए मैं माफी मांगती हूं। मैंने आपकी स्थिति को समझने में असंवेदनशीलता दिखाई, इसके लिए खेद है।
जैसे ही मुझे आपके मामले की गंभीरता का पता चला, मैं बहुत दुखी हो गई। मैं आपके साहस और सहनशीलता की सराहना करती हूं।
दरअसल, उर्वशी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में सैफ अली खान के साथ हुई घटना को नजरअंदाज करते हुए अपनी फिल्म डाकू महाराज की बात शुरू कर दी।
Learn more
इंटरव्यू में उन्होंने फिल्म की सफलता पर जोर देते हुए अपने माता-पिता से तोहफे में मिली रोलेक्स घड़ी और अंगूठी को दिखाना शुरू कर दिया, जिसको लेकर यूजर्स ट्रोल करने लगे।
Learn more