Mahakumbh Adani Family: प्रयागराज में पवित्र महाकुंभ जारी है। बड़ी-बड़ी हस्तियां कुंभ पहुंच रही हैं और संतों से आशीर्वाद प्राप्त कर रही हैं। इसी बीच मशहूर बिजनेसमैन गौतम अडानी की पत्नी प्रीति अडानी महाकुंभ पहुंचीं। उन्होंने किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण से आशीर्वाद लिया।
‘हमारे लिए सभी बराबर’
किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण ने कहा कि हमारे लिए सभी बराबर हैं। यहां पर कोई छोटा-बड़ा नहीं है। हमारी सरकार ने महाकुंभ जैसा पर्व हमें दिया है। यहां सभी आकर आशीर्वाद लेते हैं और अपना जीवन सफल करते हैं।
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा में अडानी ग्रुप
महाकुंभ में अडानी ग्रुप ने इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट गाड़ियां भक्तों की सेवा में लगाई हैं। ये गाड़ियां सुबह 6 बजे से लेकर देर रात तक लोगों को तय सीमा तक ले जाती हैं। बुजुर्ग और बच्चों के लिए ये बेहद मददगार साबित हो रही हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Mahakumbh 2025 में पौष पूर्णिमा के दिन पुष्प वर्षा में देरी: एविएशन कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस ने शुरू की जांच
एक दिन में करीब 1 हजार लोगों की सेवा
गोल्फ कार्ट एक बार में 8-10 लोगों को बैठाकर ले जाती है। ये गाड़ियां 9 जनवरी से भक्तों की सेवा कर रही हैं। एक कार्ट एक बार चार्ज होने पर 80 से 90 किलोमीटर चल सकती है। पूरे दिन एक कार्ट करीब 1 हजार लोगों को बैठाकर तय सीमा तक ले जाती है। महाकुंभ में चल रही 30 गोल्फ कार्ड रोज करीब 30 हजार भक्तों को सुविधा दे रही हैं।
Maha Kumbh के दौरान छाई इंदौर की मोनालिसा: सोशल मीडिया पर हुई वायरल, वीडियो देख लोगों ने कहा- ‘बहुत अच्छे संस्कार..’
Mahakumbh Prayagraj Monalisa Viral Video: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में दूर-दूर से लोग न केवल स्नान और धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेने के लिए आ रहे हैं, बल्कि कई लोग अपने व्यवसाय को बढ़ाने के उद्देश्य से भी यहां पहुंच रहे हैं।
ऐसा ही एक नाम है 16 वर्षीय मोनालिसा, जो इंदौर से माला बेचने के लिए इस मेले में आई है। उसकी कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर लोग उसकी सादगी और मासूमियत की तारीफ कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…