CG Nikay And Panchayat Chunav: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है। राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने बताया कि 1 मार्च से पहले नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव पूरी तरह से समाप्त हो जाएंगे।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चुनाव के कारण बोर्ड परीक्षा पर कोई असर नहीं पड़ेगा, और प्री-बोर्ड परीक्षा भी बिना किसी परेशानी के आयोजित की जाएगी। इस दौरान यह भी कहा गया कि चुनाव कितने चरणों में होंगे, इस पर अभी विचार-विमर्श किया जा रहा है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने आज अधिकारियों के साथ की बैठक
आज ही राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त ने अधिकारियों के साथ एक बैठक की। बैठक के बाद आयोग के सचिव ने बताया कि चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
जिलों के कलेक्टर और एसपी ने अपनी तैयारियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य में सुरक्षित और पारदर्शी चुनाव कराए जाएंगे।
बैठक में मुख्यमंत्री साय भी थे मौजूद
इस बैठक में राज्य के मुख्यमंत्री, डीजीपी, आबकारी, परिवहन, शिक्षा, पंचायत और नगरीय निकाय विभाग के प्रमुख अधिकारी भी शामिल थे। प्रदेश के सभी कलेक्टर और एसपी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक में जुड़े थे। बैठक में नगरीय निकाय चुनाव की अंतिम तैयारियों की समीक्षा की गई।
20 जनवरी तक लागू हो सकती है आचार संहिता
यह अनुमान लगाया जा रहा है कि 20 जनवरी तक प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी, और अगले एक महीने में चुनाव संपन्न करा लिए जाएंगे। जानकारी के अनुसार, नगरीय निकाय चुनाव एक चरण में और पंचायत चुनाव तीन चरणों में आयोजित किए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: रायपुर कोर्ट में हंगामा: अधिवक्ता पर हमला करने वाले आरोपी को वकीलों ने पीटा, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 19 जनवरी को साय कैबिनेट की बैठक: नगरीय निकाय चुनाव से पहले लग सकती है कई फैसलों पर मुहर