JIO के इस प्लान के साथ मिल रहा 2 साल का YouTube Premium

JIO अब अपने यूजर्स को फ्री यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी दे रहा है।

ये सब्सक्रिप्शन दो साल की वैलिडिटी का होगा.

इसका फायदा सलेक्टेड JioFiber और Jio AirFiber यूजर्स को मिलेगा.

JIO के 888 रुपये, 1,499 रुपये, 2,499 रुपये, 3,499 रुपये और 1,199 रुपये, वाले पोस्टपेड प्लान में आपको ये बेनिफिट मिलता है.

इन प्लान्स में आपको फ्री में YouTube प्रीमियम ऑफर किया जाता है. इसका मतलब आप इन प्लान्स को लेकर यूट्यूब पर कोई भी कंटेंट बिना किसी ऐड और रुकावट के देख सकते हैं.

JioPlus Plans इस प्लान खर्च 1549 रुपये है इसमें आपको जियो सिनेमा, नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम मिलता है. इसमें अलिमिटेड डेटा और वॉयस कॉलिंग मिलती है.

पोस्टपेड प्लान ये सभी पोस्टपेड प्लान हैं इन प्लान्स का बेनिफिट केवल सलेक्टेड जियो एयरफाइबर और जियो फाइबर यूजर्स को ही मिलेगा.