मारुति ने पेश की पहली इलेक्ट्रिक कार 'ई-विटारा', जानें धांसू फीचर्स और कीमत
देश की राजधानी दिल्ली में आज से मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो (BMGE 2025) का आगाज हो चुका है।
मारुति सुजुकी ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार 'e Vitara' को लॉन्च किया है।
नई E-Vitara सुजुकी के लिए एक ग्लोबल मॉडल है। इसे सुजुकी के गुजरात प्लांट में बनाया जाएगा।
ये वही इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसे कंपनी ने बीते साल ऑटो एक्सपो में बतौर कॉन्सेप्ट Maruti eVX के नाम से पेश किया था।
मारुति विटारा इलेक्ट्रिक को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 500 किमी से ज्यादा ड्राइविंग रेंज देगी।
इसके अलावा इस कार में बतौर स्टैंडर्ड 7 एयरबैग दिया जा रहा है। फिलहाल कंपनी ने इस एसयूवी को केवल प्रदर्शित मात्र किया है।
इसके आगे और पीछे की तरफ ट्राई-स्लैश एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट, आगे के किनारों पर चार्जिंग पोर्ट और पीछे के व्हील आर्च पर कर्व दिए गए हैं।
इसमें चीनी कार कंपनी बिल्ड योर ड्रीम (BYD) से सोर्स किया गया ब्लेड सेल लिथियम आयरन-फॉस्फेट (LFP) बैटरी पैक भी दिया गया है।
इसमें ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, AWD वर्जन के लिए ‘ट्रेल’ सहित ड्राइव मोड, हिल डिसेंट कंट्रोल, सिंगल-ज़ोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है।
इसके अलावा वायरलेस फ़ोन चार्जर, साइड और कर्टेन एयरबैग, हीटेड मिरर और एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।
मारुति सुजुकी ने कीमत की घोषणा नहीं की है, लेकिन रिपोर्टों के अनुसार कार निर्माता ई-विटारा की कीमत 20-25 लाख रुपये के बीच रखने की संभावना है।