मूली और खीरा- खीरे में एसकॉर्बेट होता है जो विटामिन सी को अवशोषित करता है। वहीं मूली में विटामिन प्रचुर मात्रा में होता है। ऐसे में विटामिन सी का अवशोषण सही से नहीं हो पाता है।
मूली और चाय का एक साथ सेवन पाचन क्रिया पर नकारात्मक प्रभाव डालता है।
मूली और संतरा का सेवन एक साथ करने से गैस, सूजन, और पेट में दर्द हो सकता है।
मूली और दूध- इससे पेट में एसिडिटी (Acidity) और सीने में जलन (Heartburn) की समस्या हो सकती है।