Sakat Chaturthi Vrat: सात वार नौ त्योहार की नगरी काशी में श्री गणेश चतुर्थी के व्रत के मौके पर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आयी। आज सुबह से ही शिव की नगरी काशी में गणेश मंदिरों में व्रती महिलाएं पूजा अर्चना करती हुई नजर आ रही हैं।
सकट चतुर्थी पर महिलाएं क्यों रखती हैं व्रत
माघमास कृष्णपक्ष की संकष्टी श्रीगणेश चतुर्थी का व्रत आज के दिन महिलाएं पुत्र की सुख और समृद्धि के लिए रखती हैं। श्रद्धालु 17 घंटे व्रत रखकर चंद्रोदय का दर्शन कर अर्घ्य देंगे। चंद्रोदय रात में 8:52 बजे होगा। 56 विनायक सहित सभी गणेश मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की भीड़ होगी।
मघा नक्षत्र और सौभाग्य योग बना
इस बार चतुर्थी तिथि पर मघा नक्षत्र और सौभाग्य योग भी बन रहा है। इसको लेकर वाराणसी के लोहटिया स्थित बड़ा गणेश सोनारपुर स्थित चिंतामणि गणेश दुर्गाकुंड स्थित दुर्ग विनायक गणेश, साक्षी विनायक गणेश, ढूंढीराज गणेश मंदिरों में दर्शन पूजन को लेकर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हुई है ।