Chhattisgarh IED Blast: छत्तीसगढ़ में नक्सली ऑपरेशन जारी है। जहां पुलिस पार्टी अलग-अलग इलाकों में सर्चिंग कर नक्सलियों को सबक सिखा रही है। वहीं नक्सली भी नापाक हरकत करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
नारायणपुर जिले के कैंप गारपा से ग्राम के बीच ROP पार्टी (Chhattisgarh IED Blast) लगने के दौरान BSF की ROP पार्टी पर नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर दिया। विस्फोट में दो BSF के जवान घायल हो गए। इसकी पुष्टि नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने की है।
मुठभेड़ के बाद जवानों की हो रही वापसी
इधर बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 12 नक्सली (Chhattisgarh IED Blast) मारे गए हैं। मुठभेड़ खत्म होने के बाद जवानों की वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है। दोनों ओर से जवानों की वापसी हो रही है। कोंडापल्ली के कुछ शव उसुर लाए जाएंगे। बता दें कि 3 जिलों के करीब 1500 जवानों ने इलाके को घेरा है। जवानों की वापसी तक ऑपरेशन जारी है। छत्तीसगढ़-तेलंगाना राज्य की सीमा पर मुठभेड़ चल रही है। सुबह से ही इलाके में चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन।
ये खबर भी पढ़ें: राज्य निर्वाचन आयोग की बैठक आज: समीक्षा मीटिंग में जुड़ेंगे सभी कलेक्टर्स, चुनाव आचार संहिता को लेकर होगा फैसला
बीजापुर में भी आईईडी की चपेट में आए थे जवान
CG Bijapur IED Blast: छत्तीसगढ़ के बीजापुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां नक्सलियों ने फिर से नापाक हरकत की है। नक्सलियों के आईईडी प्लांट किया था। जहां से गुजरते समय दो जवान आईईडी (CG Bijapur IED Blast) की चपेट में आ गए। प्लांट आईईडी ब्लास्ट में दो जवान घायल हो गए, जिन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया। जहां दोनों का इलाज जारी है।
जानकारी मिली है कि बीजापुर (Bijapur CRPF) कैंप पुतकेल से सीआरपीएफ 229 और कोबरा की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली थी। एरिया डॉमिनेशन के दौरान कोबरा 206 बटालियन के 2 जवान नक्सलियों के द्वारा प्लांट किए गए प्रेशर IED के ब्लास्ट की चपेट में आ गए। इससे दोनों जवान गंभीर घायल हो गए। पढ़ें पूरी खबर…
ये खबर भी पढ़ें: आज का इतिहास: 17 जनवरी 1989 में उत्तरी ध्रुव पर पहुंचने वाले कर्नल जेके बजाज पहले भारतीय बने थे। Today’s History