Saif Ali Khan Attack Accused Photo: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी की तस्वीर सामने आई है। पुलिस ने दो आरोपियों में से एक को पहचान लिया है। इसी बीच घर में काम करने वाली मेड से पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है। उसने बताया कि आरोपी ने एक करोड़ रुपए मांग रहा था। इसी बीच सैफ अली खान आ गए और फिर आरोपी ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। सैफ को 6 जगह चोट आई है।
यहां बता दें सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर हमलावर ने चाकू से बीती रात हमला किया गया। इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हमलावर ने बच्चों की देखभाल कर रही मेड से एक करोड़ मांगे
पुलिस ने बताया कि सैफ के घर से 3 हाउस मेड से पूछताछ की गई। इस दौरान, हाउस मेड ने पुलिस को बताया कि उसे बाथरूम के पास अचानक कोई परछाई नजर आई, उसे लगा कि करीना शायद अपने छोटे बेटे को देखने आई हैं, लेकिन उन्हें बाद में शक हुआ तो उसने गौर से देखा तो इसी दौरान एक व्यक्ति ने महिला के ऊपर हमला कर दिया और धारदार हथियार दिखाते हुए चुप रहने के लिए कहा।
इस बीच दूसरी मेड भी आ गई। इस दौरान हमलावर ने बच्चों की देखभाल करने वाली मेड (नैनी) से एक करोड़ रुपए की डिमांड की। इसके बाद सैफ अली खान भी वहां आ गए और देखते ही देखते अज्ञात आरोपी और सैफ के बीच हाथापाई हो गए।
सैफ का लीलावती अस्पताल में चल रहा इलाज
जानकारी के मुताबिक एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला किया गया। जिसमें सैफ गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उनका इलाज मुंबई के लीलावती अस्पताल में चल रहा है।
बताते हैं एक्टर के रीढ़ की हड्डी में 2.5 इंच चाकू का टुकड़ा फंसा लीलावती अस्पताल के मुख्य परिचालक अधिकारी (COO) डॉ. नीरज उत्तमानी ने कहा कि सैफ अली खान को गुरुवार तड़के 3 बजे अस्पताल लाया गया। हॉस्पिटल ने एक बयान में कहा कि सैफ को चाकू के छह घाव मिले हैं, जिनमें दो गहरे थे। उत्तमानी ने बताया कि सैफ अली की हड्डी में 2.5 इंच चाकू का टुकड़ा फंसा था, जिसे सर्जरी के बाद निकाल दिया गया।
डॉ. नितिन डांगे (कंसल्टेंट न्यूरोसर्जन), डॉ. लीना जैन (कंसल्टेंट प्लास्टिक सर्जन), डॉ. निशा गांधी (एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट), डॉ. कविता श्रीनिवास (इंटेसिविस्ट) और डॉ. मनोज देशमुख (कंसल्टेंट रेडियोलॉजिस्ट) सैफ की सर्जरी कर रहे हैं।
सैफ अली खतरे से बाहर
लीलावती अस्पताल के डॉ. नितिन डांगे ने कहा कि सैफ अली के स्पाइनल फ्लूइड को ठीक करने के लिए सर्जरी की गई। प्लास्टिक सर्जरी के बाद सैफ स्थिर हैं। उनकी हालत में सुधार हो रहा है। अब वे खतरे से बाहर हैं।
एक हमलावर की हुई पहचान
मुंबई पुलिस के अनुसार, एक हमलावर की पहचान कर ली गई है और पुलिस ने इसकी तस्वीर भी जारी कर दी है। सैफ के घर में घरेलू सहायिका के रूप में काम करने वाली महिला ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज कराया है।
मुंबई पुलिस के जोन 9 के डीसीपी दीक्षित गेदम ने कहा कि हम आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए काम कर रहे हैं। दस डिटेक्शन टीम मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: सैफ अली खान पर हुए हमले पर सिलेब्रिटीज का Reaction: जूनियर एनटीआर, पूजा भट्ट और अन्य हस्तियों ने किया पोस्ट
सैफ के घर पर घुसकर हमला
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के बांद्रा वेस्ट वाले घर में गुरुवार तड़के करीब 2.30 बजे चोरी की घटना हुई। चोरी के दौरान सैफ पर बदमाश ने चाकू से हमला किया गया। एक्टर और चोर के बीच हाथापाई भी हुई। सैफ के हाथ और पीठ पर चोट आई है। उनके गले पर दस सेंटीमीटर लंबा घाव हुआ है।
ये भी पढ़ें: Saif Ali Khan Attack: सलमान खान, बाबा सिद्दीकी और अब सैफ अली खान… बांद्रा में क्यों हो रहा इन हस्तियों पर हमला?