ऐसे बनाएं चावल और अलसी के बीजों का हेयर मास्क, शाइन करेंगे हेयर
सर्दी के मौसम में बाल बेजान और रूखे होने लगते हैं, जिस वजह से इन्हें ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है।
अलसी के बीज और चावल से तैयार हेयर स्पा आपको बालों को सिल्की बना सकता है।
इसके लिए 2-2 चम्मच अलसी के बीज, चावल का आटा और 1 चम्मच नारियल का तेल और 2 कप पानी ले लें।
अब एक पैन में पानी को गर्म करें, इसमें अलसी के बीज, चावल का आटा डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
10 मिनट तक मध्याम आंच पर इसे पकने दें। इस दौरान इस पेस्ट को लगातार चलाते रहें।
छन्नी की मदद से तैयार पेस्ट को छान लें और बीज या किसी तरह की गांठ को अलग कर लें।
अब इस पेस्ट में एक चम्मच नारियल का तेल मिलाएं। अब आपकी हेयर स्पा क्रीम तैयार है।
इस क्रीम को अपने बालों और स्कैल्प पर 45 मिनट तक लगा कर रखें।
उसके बाद नॉर्मल पानी से बालों को अच्छी तरह धो लें।