CG IPS Officer Star Ceremony: छत्तीसगढ़ में 21 सीनियर आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है। प्रमोटेड अफसरों के लिए नवा रायपुर में स्टार सेरेमनी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां डीजीपी अशोक जुनेजा ने सभी प्रमोटेड (CG IPS Officer Star Ceremony) अधिकारियों के कंधों पर सितारे लगाए। साथ ही उन्हें शुभकामनाएं दीं।
आयोजन में डीआईजी (CG IPS Officer Star Ceremony) से आईजी बने पांच अफसरों को पद सौंपा गया। इसी तरह 7 SSP अब DIG बन गए हैं। वहीं 8 SP को SSP की कमान सौंपी है।
रायपुर: PHQ में 21 सीनियर IPS की स्टार सेरेमनी, 5 DIG बने IG, 7 SSP बने DIG#Chhattisgarh #cgnews #raipur #PHQ #IPS pic.twitter.com/owXb6WWQFG
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 15, 2025
इन अफसरों को बनाया DIG से IG
दीपक झा
राम गोपाल गर्ग
बालाजी राव
जितेंद्र सिंह मीणा
अभिषेक शांडिल्य
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ PSC घोटाला केस: गोयल के बेटे-बहू समेत 5 आरोपी की रिमांड खत्म, आज कोर्ट में पेश करेगी CBI
इन अफसरों को SSP से बनाया DIG
टी आर कोशिमा
गोवर्धन राम ठाकुर
लाल उमेद सिंह
अजातशत्रु बहादुर सिंह
संतोष सिंह
कल्याण ऐलेसेला
प्रशांत ठाकुर
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ OBC आरक्षण मुद्दा: जिला पंचायत चुनाव में पिछड़ा वर्ग को जगह नहीं, विरोध में कांग्रेस का आज बड़ा प्रदर्शन
SP से प्रमोशन मिलने पर बने SSP
विजय अग्रवाल
राजेश अग्रवाल
शशिमोहन सिंह
राजेश कुकरेजा
रामकृष्ण साहू
आशुतोष सिंह
विवेक शुक्ला
श्वेता राजमणि
ये खबर भी पढ़ें: हे प्रभु आनंददाता: Mahakumbh पर विशेष प्रस्तुति, अध्यात्म में कैसे होता है स्नान?