Kumbh Special Train: इंदौर से प्रयागराज जाने वाली दो स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग फुल हो चुकी है। फिलहाल ट्रेनों में कंफर्म बर्थ अवेलेबल नहीं है। इंदौर से प्रयागराज के लिए चलने वाली फ्लाइट का न्यूनतम किराया चार हजार रुपये है, जिसकी बुकिंग समाप्त हो चुकी है। 12 हजार रुपये किराया वाली सीटें कुछ शेष हैं।
प्रयागराज महाकुंभ के मद्देनजर रेलवे ने महू रेलवे स्टेशन से महू-बरौनी स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। ट्रेन जनवरी में 22-25 व फरवरी में 8 और 22 तारीख को चलेगी। दोनों ट्रेनों में स्लीपर, थर्ड एसी और सेकंड एसी कैटेगरी की बुकिंग फरवरी तक हाउसफुल है। यात्रियों को वेटिंग लिस्ट में टिकट मिल रही हैं।
महू से महाकुंभ स्पेशल ट्रेन दोपहर 1.45 बजे प्रस्थान करेगी। 2.30 बजे इंदौर पहुंचेगी। इंदौर से यह ट्रेन 10 मिनट हॉल्ट लेने के बाद उज्जैन होते हुए अगले दिन सुबह 10.10 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। ट्रेन शाम को 7.15 बजे बलिया पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन बलिया से रात्रि 11.45 बजे प्रस्थान करेगी और सुबह 10.20 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। अगले दिन सुबह 4.50 बजे इंदौर पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें-Mahakumbh 2025 Amrit Snan: मकर संक्रांति के अवसर पर अब तक 3 करोड़ 50 लाख लोगों ने किया अमृत स्नान
इंदौर से प्रयागराज के लिए फ्लाइट
इंदौर से प्रयागराज के लिए चलने वाली सीधी फ्लाइट में एलांयस एयर ने टिकट बुकिंग शुरू कर दी है। एक कैटेगरी में बुकिंग पूरी हो चुकी है। फिलहाल दो श्रेणी की बुकिंग की जा रही है। जिसका किराया 12 हजार से 21 हजार रुपये है।
एयरलाइन कंपनी के अनुसार, सुपर सेवर, वैल्यू और फ्लेक्सिबल श्रेणी में बुकिंग शुरू की थी। जिसमें सुपर सेवर की सीट फुल हो चुकी है। वैल्यू कैटेगरी का किराया 12,074 रुपये से 14,699 रुपये है। फ्लेक्सिबल श्रेणी का किराया 20,999 रुपये है।
भोपाल से प्रयागराज का हवाई किराया
भोपाल से प्रयागराज का किराया 27 हजार रुपये से ज्यादा पहुंच गया है। इंडिगो भोपाल से रायपुर होकर प्रयागराज के लिए फ्लाइट चला रहा है। एयरपोर्ट प्रबंधन ने महाकुंभ में जाने वाले भक्तों के लिए इंडिगो और एअर इंडिया एक्सप्रेस से सीधी फ्लाइट की मांग की है।
प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग
ट्रेन |
31 दिसंबर तक वेटिंग (स्लीपर) |
एसी-3 |
15 से 25 जनवरी (स्लीपर) |
एसी-3 |
कामयानी एक्सप्रेस | 45 | 22 | रिग्रेट | 41 |
अहमदाबाद-बरौनी | 55 | 24 | रिग्रेट | 38 |
आंबेडकर नगर-प्रयागराज | 48 | 23 | रिग्रेट | 35 |
यह भी पढ़ें-
Maha Kumbh 2025 में पहले स्नान का ट्रैफिक प्लान: प्रयागराज में यहां पार्क होंगे रीवा-सतना- चित्रकूट से आने वाले वाहन
महाकुंभ मेले की शुरुआत से पहले प्रयागराज शहर की सुरक्षा को पुख्ता किया जा रहा है। हालांकि, मेला शुरू होने में कुछ घंटे ही रह गए हैं। ऐसे में जवानों की तैनाती अलग-अलग मोर्चों पर कर दी गई हैं। इसके अलावा दिव्य महाकुंभ के लिए श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यातायात योजना में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें