CG Congress Protest: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इसमें ओबीसी (CG OBC Reservation) वर्ग को जगह नहीं मिली। इसके विरोध में आज कांग्रेस का प्रदेश स्तरीय बड़ा प्रदर्शन (CG Congress Protest) है। पिछड़ा वर्ग की अनदेखी करने के विरोध में सभी जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस प्रदर्शन किया गया।
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव से पहले जिला पंचायत आरक्षण को लेकर सियासी रण छिड़ा है। जिला अध्यक्षों में एक भी सीट OBC वर्ग (CG OBC Reservation) के लिए रिजर्व नहीं की गई, तो कांग्रेस बवाल कर रही है।
कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झूमाझटकी
बिलासपुर में ओबीसी आरक्षण का कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध (CG Congress Protest) कर रहे हैं। इस दौरान वे रैली के रूप में थाने में गिरफ्तारी देने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्हें बैरिकेडिंग के जरिए रोकने की कोशिश की गई। तभी पुलिस और कांग्रसे कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी हो गई। पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगे नहीं बढ़ने दिया। थाने का घेराव करने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
रायपुर में शामिल हुए वरिष्ठ नेता
रायपुर में OBC आरक्षण का मुद्दा गरमाया हुआ है। कांग्रसे का एक दिवसीय प्रदर्शन (CG Congress Protest) रायपुर में राजीव गांधी चौक पर जारी है। जहां शहर जिला कांग्रेस विरोध जता रहे हैं। नगर पंचायत में OBC आरक्षण नहीं मिलने पर कांग्रेस ने नाराजगी जताई है। इसको लेकर जमकर विरोध और नारेबाजी की जा रही है।
ओबीसी आरक्षण के विरोध में बिलासपुर में रैली
इधर बिलासपुर में OBC आरक्षण के विरोध में कांग्रेस ने रैली निकाली है। इस रैली में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। इन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन थाने का घेराव किया। जहां कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी गिरफ्तारी देने पहुंचे। इसमें कांग्रेस विधायक समेत अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
ओबीसी आरक्षण मसले पर दी बवाल की सलाह
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है। महंत ने जिला पंचायत में ओबीसी आरक्षण (CG Congress Protest) को लेकर बवाल मचाने की सलाह दी है। जिसको लेकर बीजेपी ने बड़ा हमला बोला, सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस को आरक्षण विरोधी बताया है।
जिला पंचायत में ओबीसी को नहीं मिली एक भी सीट
प्रदेश (CG Congress Protest) में 33 जिला पंचायतों में एक भी OBC रिजर्व (CG OBC Reservation) सीट नहीं आई है। जबकि आरक्षण प्रक्रिया में 16 ST वर्ग, 4 SC वर्ग और 13 सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित सीट है। जबकि पिछड़ा वर्ग को एक भी सीट नहीं मिली है। CG राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की सिफारिशों पर रिजर्वेशन की प्रक्रिया। इससे पहले नगर निगम में ST को मिली थी महज एक सीट। जिला पंचायत आरक्षण को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने बवाल मचाने की बात कही है।
ये खबर भी पढ़ें: पापा मैं दूसरे से प्यार करती हूं: बाप ने गोली मारकर की बेटी की हत्या, 18 जनवरी को थी बेटी की शादी
बीजेपी ने की प्रेसवार्ता, कांग्रेस पर लगाए आरोप
CG OBC Reservation: छत्तीसगढ़ में कभी भी नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा हो सकती है। ऐसे में कांग्रेस जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर ओबीसी को आरक्षण (CG Congress Protest) नहीं मिलने पर इसे मुद्दा बना रही है। इस पर सरकार की ओर से डिप्टी सीएम अरुण साव, बीजेपी (CG OBC Reservation) प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव और मंत्री टंकराम वर्मा, लक्ष्मी राजवाड़े ने प्रेस वार्ता की। जहां अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस जनता के बीच भ्रम फैला रही है। कोर्ट के निर्देशानुसार ही आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की गई।
नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (CG OBC Reservation) को लेकर हाल ही में महापौर, अध्यक्ष और वार्ड सदस्य पद के आरक्षण (CG Congress Protest) की प्रक्रिया पूरी की गई। इसमें जिला पंचायत चुनाव के लिए ओबीसी (CG OBC Reservation) की आरक्षण की प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। कांग्रेस इसे मुद्दा बना रही है, इसी मुद्दे को खत्म करने के लिए बीजेपी ने आज 14 जनवरी को प्रेसवार्ता की।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में ठंड का दौर जारी: प्रदेश में एक दिन बाद सर्दी से राहत के आसार, गौरेला पेंड्रा मरवाही सबसे ठंडा रहा