MP Khanij Vibhag Transfer: मध्य प्रदेश के खनिज विभाग में खनिज अधिकारियों, सहायक खनिज अधिकारियों एवं खनिज निरीक्षकों के ट्रांसफर किए हैं। सरकार के खनिज साधन विभाग द्वारा मंगलवार 14 जनवरी को जारी किए गए तबादला आदेश में विभाग के 16 खनिज अधिकारी सहायक खनिज अधिकारी एवं खनिज निरीक्षकों को प्रशासकीय आधार पर इधर से उधर किया गया है।
आदेश के अनुसार, रतलाम की खनिज अधिकारी आकांशा पटेल को सिंगरौली भेजा गया है, जबकि सिंगरौली के अधिकारी एके राय का ट्रांसफर अनूपपुर किया गया है। सीहोर के खनिज अधिकारी राजेंद्र परमार का तबादला श्योपुर कर दिया गया है। इसके अलावा, अन्य कई जिलों के अधिकारियों का भी तबादला किया गया है।
खबर अपडेट की जा रही है…