Dewas: फरियाद लेकर पहुंचा शख्स तो Kannod TI पर जमकर भड़के PCC चीफ Jitu Patwari, जमकर लगाई फटकार!
या तो न्याय करो या फिर थाना बदल लो… अगर जनता की नहीं सुनी तो मैं आपके खिलाफ धरना देने बैठ जाऊंगा… देवास के कन्नौद पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का गुस्सा टीआई तहजीब काजी पर फूट पड़ा… दरअसल एक शख्स अपनी फरियाद लेकर पीसीसी चीफ के पास पहुंचा था… इस दौरान उसने बताया कि, थाने में हमारी सुनवाई नहीं हो रही है… बस इतना सुनना था और जीतू पटवारी ने सबके सामने थाना प्रभारी को फोन मिला दिया और उनकी क्लास लगा दी…आपको बता दें कि प्रदेश कांग्रेस की कमान संभालने के बाद जीतू पटवारी खासे एक्टिव हो गए हैं… वो अक्सर मोहन सरकार और अफसरशाही को लेकर सवाल उठाते रहे हैं… अफसरों से सख्त लहजे में बात करते और फटकार लगाते उनके कई वीडियो पहले भी वायरल हो चुके हैं…