Raipur Dog Bite: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आवारा कुत्तों का आतंक है। जोन-2 साईं नगर में मंगलवार को 8 साल की बच्ची पर कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते ने उसे कई जगह घायल किया। बच्ची के शोर मचाने पर एक युवक ने आकर उसकी जान बचाई। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
बच्ची पर कुत्ते के हमले की घटना सीसीटीवी में कैद
बच्ची पर कुत्ते के हमले की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिसमें दिखाई दे रहा है- बच्ची जैसे ही अपनी गली से बाहर आती है वहां पहले से घात लगाए खड़ा कुत्ता उस पर हमला कर देता है। बच्ची बहुत बचने का प्रयास करती है, इसी दौरान वह जमीन पर गिर पड़ती है। कुत्ता लगातार उस पर हमला करता रहता है। इसी बीच बच्ची के चीखने पर एक युवक आकर उसकी जान बचाता है।
लोगों का कहना है कि शिकायत के बाद भी नगर निगम की टीम मौके पर नहीं पहुंची। यहां आए दिन आवारा कुत्ते लोगों पर हमला करते रहते हैं।
दुकान पर सामान लेने गई थी बच्ची
जिस बच्ची पर कुत्ते ने हमला किया है, उसका नाम अंजलि है। उनका परिवार 2 साईं नगर के काली मंदिर गली में रहता है। अंजलि की मां सरस्वती ध्रुव ने बताया कि बेटी को कुछ खाने का सामान लेने के लिए किराना दुकान भेजा था। इस दौरान डॉग ने हमला कर दिया। जिससे बच्ची गिर गई। उसके रोने की आवाज सुनकर सभी दौड़े और कुत्ते को भगाया।
मेकाहारा हॉस्पिटल में लगवाया इंजेक्शन
बच्ची के हाथ पर डॉग के नाखून से खरोचें आई हैं और कई जगह काटने के निशान हैं। जिसकी वजह से मेकाहारा हॉस्पिटल ले जाकर उसे इंजेक्शन लगवाया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि, पिछले एक सप्ताह से स्ट्रीट डाग लोगों को काटने के लिए दौड़कर हमला कर रहे हैं। नगर निगम की डॉग कैचर टीम भी कुत्तों को नहीं पकड़ रही है।
डेढ़ महीने पहले एक एक मासूम पर किया था हमला
राजधानी में डेढ़ महीने पहले (20 नवंबर 2025 ) भी एक ढाई साल की बच्ची पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। कुत्तों के हमलों से बच्ची के शरीर पर 1 दर्जन से ज्यादा जगहों पर चोट के निशान बन गए थे। यह बच्ची भी घर के बाहर खेल रही थी, तभी कुत्तों ने अटैक किया था।
एक साल में 1 लाख 20 हजार लोगों को कुत्तों ने काटा
अगस्त 2024 में मानव अधिकार आयोग ने प्रदेश में बढ़ते डॉग बाइट के केस को लेकर चिंता जाहिर की थी। आयोग ने साल 2023 के आंकड़े पेश करते हुए बताया था कि, साल 2023 में 1 लाख 20 हजार लोगों को कुत्तों ने काटा था।
जिसमें तीन लोगों की मौत हुई। मानव अधिकार आयोग ने यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग से लेकर सार्वजनिक की थी। साथ ही निकायों को डॉग बाइट की घटनाओं को रोकने के निर्देश और लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने की बात कही थी।
रायपुर में 15 हजार से ज्यादा डॉग बाइट केस
साल 2023 में रायपुर में 15 हजार से अधिक डॉग बाइट के केस सामने आए थे। आयोग ने बताया था कि प्रदेश में सबसे अधिक कुत्ते काटने के मामले रायपुर में है। 2023 में रायपुर में 15 हजार 953 लोगों को कुत्तों ने काटा था। वहीं बिलासपुर में 12301 डॉग बाइट के मामलों आए थे। और दुर्ग में 11084 लोगों को कुत्ते काटा था।
ये भी पढ़ें: तातापानी महोत्सव का शुभारंभ: सीएम साय ने बलरामपुर में 177 करोड़ के 198 विकास कार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन