महाकुंभ में पहुंचेंगे ये बड़े-बड़े सेलेब्स! अदा शर्मा करेंगी लाइव पाठ

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने वाला महाकुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू हो गया है।

महाकुंभ में परफॉर्म करने के लिए बड़े-बड़े कलाकारों को भी निमंत्रण भेजा गया है। 

इस महांकुभ में लगभग 15,000 कलाकारों को एक साथ देखा जाएगा, जो अलग-अलग दिन परफॉर्म करेंगे।

महाकुंभ के ओपनिंग डे पर शंकर महादेवन अपनी परफॉर्मेंस देंगे। वहीं, सिंगर रमोहित इस कार्यक्रम का समापन करेंगे। 

परफॉर्मेंस में क्लासिकल म्यूजिक से लेकर फोक डांस तक सब कुछ रहेगा। चलिए जानते कौन-कब परफॉर्म करने वाला है।

रवि त्रिपाठी (25 जनवरी), साधना सरगम (26 जनवरी), शान (27 जनवरी) और रंजनी- गायत्री (31 जनवरी) को परफॉर्म करेंगे।

कैलाश खेर (23 फरवरी), मोहित चौहान का ग्रैंड फिनाले (24 फरवरी) को होगा। ये परफॉर्मेंस कुंभ मेला मैदान में गंगा पंडाल में होगा।

इसके अलावा, कई बॉलीवुड सेलेब्स संगम में डुबकी लगाने के साथ-साथ इस इवेंट को भी अटैंड कर सकते हैं।

यहां अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अनूप जलोटा, रेणुका शहाणे, आशुतोष राणा, रवि किशन, मनोज तिवारी, अक्षरा सिंह, राखी सावंत समेत कई बड़े सेलेब्रेटी की आने की उम्मीद हैं।

फिल्म द केरल स्टोरी फेम एक्ट्रेस अदा शर्मा शिव तांडव स्तोत्र का लाइव पाठ करने वाली हैं।