भोपाल:दिग्गी-सिंधिया में जुबानी तकरार दिग्विजय सिंह ने सिंधिया को बताया बच्चा मैं और अर्जुन सिंह माधवराव सिंधिया को कांग्रेस में लाए थे.. उन्हें इंदिरा गांधी और संजय गांधी से मिलवाया था माधवराव जी को केंद्रीय मंत्री बनाया,कांग्रेस ने उन्हें सम्मान दिया’ ‘मेरे उनसे कोई विवाद ना कभी था ना रहा’ क्योंकि मैं ही उन्हें कांग्रेस में लाया थाःदिग्विजय ‘ज्योतिरादित्य ने कहा था दिग्विजय मुझे टारगेट करते हैं’ मेरे पिता जी को टारगेट करते थेः ज्योतिरादित्य सौरभ मामले में दिग्गी ने सिंधिया पर लगाए थे आरोप सिंधिया ने दिग्विजय सिंह के आरोपों का दिया था जवाब