Bigg Boss 18 के ‘टॉप 5’ में बड़ा उलटफेर, पॉपुलेरिटी रैंकिंग में नीचे आए Vivian Dsena!
बिग बॉस 18 का फिनाले वीक अब शुरू हो गया है…जल्द ही ग्रैंड फिनाले आने वाला है… ऐसे में शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स कौन होंगे, इस बात को लेकर भी अटकलें शुरू हो चुकी हैं…उससे पहले शो के पॉपुलर कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में इस हफ्ते हैरान कर देने वाले नतीजे देखने को मिल रहे हैं…पॉपुलेरिटी रैंकिंग के हिसाब से रजत दलाल सबसे ज्यादा पॉपुलर कंटेस्टेंट बन गए हैं… सोशल मीडिया पर रजत को सबसे ज्यादा सपोर्ट है…इस लिस्ट में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है कि करणवीर ने इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जगह बनाई है, यानी विवियन को पीछे करते हुए करणवीर ने एक नंबर आगे अपनी जगह बना ली है…इस लिस्ट में जहां एक तरफ विवियन डीसेना को तीसरा नंबर मिला है, वहीं चुम दरांद ने भी चौथे नंबर पर अपनी जगह बनाकर ये साबित कर दिया है कि वो भी शो के जीतने की एक बड़ी दावेदार हैं, पांचवें नंबर पर अविनाश मिश्रा ने अपनी जगह बनाई है। अब शो के असली टॉप 5 और इस लिस्ट में क्या कोई बदलाव देखने को मिलता है या फिर यही रैंकिंग रहती है, ये देखना होगा।