सदी का सबसे बड़ा महाकुंभ सोमवार पौष की पूर्णिमा से शुरू हो गया और पहले दिन यहां गंगा के अलग अलग तटों पर श्रद्धालुओं का ऐसा सैलाब उमड़ा कि लगा आस्था के सामने सब नतमस्तक है. क्या बड़े क्या वृद्ध ,महिलाओं की श्रद्धा तो देखते ही बन रही थी। प्रयागराज में महाकुंभ के अद्भुत दर्शन है. नागाओं के अलग अलग रूप है. कोई भस्म से श्रृंगार करते नजर आता है. तो कोई नागा ऐसे भी है. जो अपनी विद्या से लोगों को अचंभे में डाल देते है. ऐसे ही एक नागा मिले जिन्होंने अचानक अपने लिंग को तलवार में लपेट लिया।
MP NEWS : M3 दिन बाद फिर Shivraj से मिलने चाहते हैं Jitu Patwari, PCC चीफ बोले- मुलाकात का वक्त दें कृषि मंत्री
3 दिन बाद फिर Shivraj से मिलने चाहते हैं Jitu Patwari, PCC चीफ बोले- मुलाकात का वक्त दें कृषि मंत्री...