CG IAS Transfer News: छत्तीसगढ़ सरकार ने रविवार को एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक बदलाव किया और कई आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारियां दी हैं। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में कुल छह अधिकारियों को प्रभावित किया गया है। इनमें अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, जय प्रकाश मौर्य, रिमीजियस एक्का, रजत बंसल, कुंदन कुमार और जगदीश एस शामिल हैं।
अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू को उनके मौजूदा कार्यों के साथ-साथ सहकारिता विभाग का अपर मुख्य सचिव और छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी के महानिदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। वहीं, उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव जय प्रकाश मौर्य को माटीकला बोर्ड और हस्तशिल्प विकास बोर्ड का प्रबंध संचालक नियुक्त किया गया है।